News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

गर्लफ्रेड ने बनाया चोर... सेठ के घर चोरी कर 12 साल के रिश्ते किए दागदार... पुलिस ने मात्र 22 घंटे में 40 लाख की चोरी की ट्रेस..।

गर्लफ्रेड ने बनाया चोर... सेठ के घर चोरी कर 12 साल के रिश्ते किए दागदार... पुलिस ने मात्र 22 घंटे में 40 लाख की चोरी की ट्रेस..।





published by
Virendra Chauhan (चर्चित)
"चर्चित की चर्चा"
                         
करैरा सामाचार। जिला पुलिस ने करैरा में हुए 40 लाख के चोरी के मामले को ट्रेस करने में मात्र 22 घंटे में ही सफलता प्राप्त कर ली, इससे पहले भी कई गंभीर मामलों का राज फाश करने में शिवपुरी पुलिस के कप्तान अमन सिंह राठौड़ एवम् उनकी टीम को सफलताएं मिली हैं।  40 लाख की चोरी के मामले में घर के ही नौकर ने अपनी अनावश्यक जरूरतें पूरी करने एवम छतरपुर में रह रही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने और उसकी जरूरतें पूरी करने के चलते इस चोरी को अंजाम दे डाला..। 



बकौल पुलिस, फरियादी आकाश नगरिया ने थाना करैरा पर रिपोर्ट किया दिनांक 25.05.2024 की रात्री करीवन 09 बजे जब फरियादी अपने परिवार के साथ होटल खाना खाने गया था घर पर कोई नही था, उस समय कोई अज्ञात चोर घर मे घुस आया और ताला तोड़कर फरियादी की अलमारी मे रखा जेवरात विछुआ सोने का , डायमंड का नेकलेश, डायमंड के कान के फूल, डायमंड की अंगूठी, सोने का लौंग हार, सोने का छोटा हार, दो कंगन सोने के, 3 चूडी सोने की, एक जोडी कान के सोने के सुई धागा, 5 चांदी के सिक्के, 5 जोडी चांदी की पायले, 02 अंगूठी जनानी सोने की कुल कीमती करीवन 25 लाख रूपये एवं दुकान की बिक्री के 15,40,300 रूपये चोरी कर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 371/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे ले लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया तथा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया एवं फिन्गर प्रिन्ट यूनिट, डाग स्कार्ट यूनिट को घटना स्थल पर तलव किया निरीक्षण कराया साथ ही साथ सायबर सैल को भी सहयोग हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस टीम बनाकर टीमों को एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व मे थाना प्रभारी करैरा  सुरेश शर्मा, थाना प्रभारी सीहोर  सुनील राजपूत, चौकी प्रभारी सुनारी  योगेन्द्र सिंह सेंगर की एक टीम गठित की तथा कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।  चूंकि घटना फरियादी के मय परिवार के घर से निकलने के एक घंटे के अन्दर घटित हुयी थी इस कारण गठित टीमों को संदेह हुआ है कि निश्चित ही कोई नजदीक ब्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है, सायबर सैल का सहयोग लिया गया तथा गठित पुलिस टीमों को विभिन्न श्रोतों एवं मुखबिर सूचना तंत्र से संदेह हुआ कि निश्चित ही कोई नजदीकी ब्यक्ति ने घटना घटित की है जिस कारण फरियादी के नजदीकी ब्यक्तियों एवं फर्नीचर पर काम करने बाले नजदीकी ब्यक्तियों को तलव किया गया,  तलबीदा ब्यक्तियों से अलग अलग पूछताछ कर पाया कि फरियादी आकाश की दुकान पर करीवन 10-12 बर्ष से काम करने बाले शैफअली उर्फ डबोले उर्फ शैफली पुत्र फिरोज खांन उम्र 26 बर्ष नि. काजी मोहल्ला करैरा ही घटना का संदेही है जिससे कई बार पुलिस द्वारा हिकमतअमली से पूछताछ की तो बह टूट गया तथा घटना घटित करना स्वीकार किया बताया कि बिजावर छतरपुर मे उसकी एक गर्लफ्रेन्ड है उसके साथ हमेशा के लिए रहने के लिए रूपये चाहिए थे तथा अपने सेठ आकाश के घर की पूरी जानकारी ली कि कहां कहां माल एवं रूपये रखे है चूंकि अलमारी बनाने का काम करता था इस कारण अलमारी खोलने मे कला हासिल थी तथा कई दिनों से इंतजार कर रहा था कि सेठ के परिजन घर से बाहर जाये तो चोरी को अंजाम दूं । दिनांक 25.05.2024 की रात 08.30 बजे फरियादी अपने परिजनों के साथ द-हबेली रिसोर्ट पर खाना खाने जा रहे थे तब फरियादी द्वारा आरोपी शैफअली को खांना खाने के लिए साथ चलने को कहा गया किन्तु आरोपी ने साथ मे जाने से मना कर दिया और फरियादी मय परिवार के खाना खाने चले जाने के कारण घर को सूना देखकर ताला तोडकर फरियादी के घर के अन्दर ऱखा अलमारी मे सोने चांदी, हीरे के आभूषण कुल कीमती 25,00,000 रूपये एवं नगदी 15,40,300 रूपये को चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा चोरी किया माल अपने घर के बगल मे खंडरों मे काले बैंग के अन्दर छिपाकर रख दिया जिसके आधार पर चोरी गया पूरा माल एवं नगदी रूपये को बरामद किया गया एवं आरोपी शैफअली खांन उर्फ डबोले उर्फ शैफली पुत्र फिरोज खांन उम्र 26 बर्ष नि. काजी मोहल्ला करैरा को गिरफ्तार किया गया । 
बरामद माल–         01. बिछुआ सोने का 01 ,02. डायमंड (हीरे) का निकलेश (हार)01,03. डायमंड के कान के फूल 01, 04. डायमंड की अंगूठी 01, 05.सोने का लौंग हार 01, 06.सोने का छोटा हार 01, 07. कंगन सोने के 02, 08.चूडी सोने की 03, 09.अंगूठी जनानी सोने की 02, 10.एक जोडी कान के सोने के सुझाई धागा 01,11.चांदी के सिक्के 05.12. चांदी की पायले 05 जोडी कुल कीमती करीवन 25,00,000 रूपये एवं नगदी 15,40,300 रूपये कुल मशरूका 40,40,300 रूपये, घटना मे प्रयुक्त सरिया, हथोड़ा, छैनी आदि । 

इनकी रही भूमिका–  थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, उनि के.पी. शर्मा, उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर चौकी प्रभारी सुनारी, उनि सुनील राजपूत थाना प्रभारी सीहोर, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आर 688 आलौक,आर.670 देवेश तोमर,आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर 1073 अनूप, आर 338 हरेन्द्र, आर 732 संजीव,  आर 319 चन्द्रशेखर,  आर 1105 बृजविहारी जाट  , आर 906 सतेन्द्र रावत थाना सीहोर, आर 59 रविन्द्र तिवारी चौकी सुनारी, आर. कप्तान सिंह यादव ,आर चालक आनंद (एसडीओपी कार्यालय पिछोर)  , आर 315 विकाश (सायवर सैल शिवपुरी ) , एनआरएस आनंद यादव, एनआरएस मनमोहन

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें