अशोक नगर कलेक्टर एवं एसपी ने संयुक्त रूप से किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्टर एवं एसपी ने संयुक्त रूप से किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु स्वतंत्र, निष्पक्ष,निर्भीक एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन ने सोमवार को मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र रिछा एवं मर्दनखेड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केंद्रों की आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण मतदाताओं से चर्चा कर लोकसभा निर्वाचन के लिए आगामी 07 मई 2024 को मतदान करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ .नेहा जैन सहित संबंधित अधिकारी साथ रहे।
एक टिप्पणी भेजें