राजमाता की अस्थि कलश यात्रा के दौरान उदय विलास पैलेस में दी पुष्पांजलि..
शिवपुरी में महल से परिवारिक संबंध रखने वाले भोसले परिवार को कलश यात्रा की सूचना प्राप्त हुईं। जिस पर भोसले परिवार के बड़े सुपुत्र एवम होटल उदय विलास पैलेस के मालिक संदीप भोसले ने राजमाता माधवी राजे सिंधिया की अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित करने की इक्षा रखते हुए अस्थि यात्रा को कुछ समय के लिए होटल उदय विलास पैलेस में रोका एवम पुष्पांजलि अर्पित की।
इस पुष्पांजलि कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रुप से संदीप भोसले होटल संचालक उदय विलास, राकेश गुप्ता होटल बनस्थली,अशोक मोहिते , मुन्नालाल कुशवाह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरवीर सिंह रघुवंशी युवा नेता में आकाश शर्मा,सोनू कुशवाह एवं होटल के समस्त स्टाफ शामिल रहे सभी ने बारी-बारी पुष्पांजलि अर्पित की । अस्तियों को लेकर पांडुरंग राव शिंदे ,सत्यजीत पाटणकर,विवेक फालके द्वारा ग्वालियर से आज उज्जैन के लिए सड़क मार्ग के द्वारा उज्जैन की क्षिप्रा नदी में प्रवाहित करने ले जाया गया।
एक टिप्पणी भेजें