शिवपुरी वाले 14 जून को रवाना होंगे खाटू श्याम - 15 व 16 जून को होगा विशाल भंडारे का आयोजन
चर्चित समाचार (शिवपुरी) श्री श्याम सेवा समिति शिवपुरी के तत्वाधान में शिवपुरी वालों के द्वारा श्री खाटू श्याम में विशाल भंडारे का आयोजन 15 व 16 जून 2024 को किया जा रहा है। जिसके लिए 150 यात्री श्री खाटू धाम के लिए रवाना होंगे।ं
श्री श्याम सेवा समिति के संस्थापक सदस्य दीपक अग्रवाल एवं संरक्षक मण्डल गिर्राज शर्मा, अजय भार्गव, सुरेन्द्र गोयल, मथुरा प्रजापति, राजेश शिवहरे ने जारी सयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शिवपुरी शहर के निवासियों ने भक्तिभाव से श्री खाटू श्याम में विशाल भंडारा आयोजित करने का निर्णय किया और उसके लिए जोर शोर से तैयारियां की गई है। जिसमें शहर से अन्न सामग्री का संग्रहण से लेकर भक्तजनों को दर्शनार्थ मंदिर परिसर तक ले जाने व वापस लाने की व्यवस्था है।
संस्थापक सदस्य दीपक अग्रवाल ने बताया कि शहरी क्षैत्र से लगभग 150 भक्तगण दर्शनार्थ खाटू धाम जा रहे हैं जो 14 जून 2024 की शाम शिवपुरी से श्री श्याम के दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगे।
श्री श्याम सेवा समिति के सदस्यों ने शिवपुरी शहर की आम जनता से भंडारे को एतिहासिक बनाने के लिए आगे बडकर सहयोग की अपील की है अपील करने वालों में गिर्राज बंसल, सचिन अग्रवाल, पंकज गोयल, सुदर्शन गोयल, विनोद गुप्ता, विनोद गोविल, संजय शिवहरे, शशीकांत भार्गव, दिलीप गुप्ता, सुनील अग्रवाल, जितेन्द्र शर्मा, आदित्य सिंह चैहान, हिमाशु अग्रवाल, गोपालदास अग्रवाल, प्रताप सिंह चैहान, शैलेश गोस्वामी, राजेन्द्र तिवारी, अनिल शर्मा, पदम चंद्र वैश्य, जय प्रकाश शर्मा, राजकुमार शर्मा, बल्लू यादव , विनोद राठौर, राजू वाथम, ओम प्रकाश धामड, जितेन्द्र अग्रवाल, अखिलेश शर्मा, केदार सिंह गोलिया, कैशाल सोनी, विजय अग्रवाल, प्रेम शाक्य, टिंकल शर्मा, राकेश सेन, विक्की शेजवार आदि है।
एक टिप्पणी भेजें