शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब विक्रेता एवम आम जगहों पर शराब पीने वाले लगभग 55 लोगों के खिलाफ़ कार्रवाई की।
*शिवपुरी पुलिस की सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने बालों पर कार्यवाही, जिले के समस्त थानों द्वारा 06 लोगों को अवैध शराब बेचते हुये एवं 49 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुये पकड़कर कार्यवाही की ।*
चर्चित समाचार शिवपुरी।मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध शराब के खिलाफ जारी निर्देशों के बाद शिवपुरी जिले की पुलिस ने अबैध शराब विक्रेता एवम सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ़ कारवाई की। दरअसल शासन स्तर पर अवैध शराब के खिलाफ़ कार्रवाई कर अंकुश लगाने के निर्देशों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे जिले में अवैध शराब बेचने वालों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व शराब पीकर घूमने, वाहन चलाने वालों पर शिवपुरी पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की गई । अक्सर लोग शराब के नशे में लड़ाई-झगड़ा करते हैं, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर स्थान को गंदा करते हैं। एवं नशे की हालत मे घर जाते हुए हादसों का शिकार हो जाते हैं । ऐसे में सार्वजनिक स्थान पर लोग नशा करने से परहेज करेंगे तो वे सुरक्षित रहेंगे जिससे अपराधों में कमी आएगी । आम लोगों को शराब पीने के बाले लोगों से होने वाली परेशानियों मे कमी आएगी और शिकायतें कम होंगी जिससे शांति व्यवस्था बनी रहेगी ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दिनांक 20.06.2024 को शाम 7 से 10 के बीच में सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपने अधिकतम बल का उपयोग कर अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्र मे भ्रमण करने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों जैसे कि शराब ठेका के पास, स्कूल/कॉलेज के मैदान, पब्लिक पार्क इत्यादि पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था एवं कार्यवाही के फोटो भी साझा करने को बताया था । उक्त निर्देशों के पालन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा 7 बजे से 10 बजे तक अपने अपने क्षेत्र मे पुलिस टीमें बनकार भ्रमण किया गया एवं थाना क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया । उक्त अभियान को सफल बनाने के लिये शिवपुरी पुलिस पूरे बल के साथ रोड़ पर नजर आई एवं पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों, शराब दुकानों आदि को चैक करते हुये 06 प्रकरणों मे 06 लोगों को अवैध शराब रखने पर आबकारी एक्ट मे कार्यवाही की गयी है एवं नियमों का उलंघन करते हुये सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने बालों के खिलाफ 38 प्रकरण दर्ज करते हुये 49 लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है । शिवपुरी पुलिस द्वारा लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पियें एवं नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित रहें शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस का सहयोग करें ।
एक टिप्पणी भेजें