सायबर ठगों से बचने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने ज़ारी की रील....
मध्यप्रदेश पुलिस की एक शानदार मुहिम जिसमें एक वीडियो के माध्यम से आमजन को अवेयर किया जा रहा कि किस तरह बिना किसी लिंक को भेजे, बिना कोई ओटीपी मांगे और बिना किसी फ़ोन कॉल के बाबजूद सायबर ठग आपको अपने नित नए प्रयोजन ठग सकते हैं, और आपको पता तब चलता है जब ठगी के शिकार हो जाते हैं....
सायबर ठग किस तरह से आपको ठग लेते हैं जानने के लिए देखिए लिंक के माध्यम से यह रील जो आपको इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए सचेत करती हैं।https://www.instagram.com/reel/C8Pi9LSO34u/?igsh=MXhqbTM3NTZiZW5nNQ==
एक टिप्पणी भेजें