शिक्षक विद्यालय में छात्रों के लिए नवाचार गतिविधियां आयोजित करें- डीपीसी श्री सिकरवार
चर्चित समाचार एजेंसी। शिवपुरी 14 जून 2024। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नवनियुक्त जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार के मुख्य आतिथ्य में मॉडल स्कूल खनियाधाना में प्रवेश उत्सव के संबंध कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें एपीसी अतर सिंह राजोरिया, एपीसी मुकेश पाठक, प्रभारी बीईओ श्री पुरोहित, बीआरसीसी संजय भदोरिया, मॉडल स्कूल प्राचार्य टेक चंद्र जैन, बीएसी, सीएसी, खनियाधाना विकासखंड के समस्त माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान अध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डीपीसी दफेदार सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल चले हम अभियान 2024 कार्यक्रम 18, 19 एवं 20 जून को आयोजित किया जाना है। जिले के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारी किसी एक शाला में जाकर छात्रों को प्रेरणा देंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 जून को क्षेत्र के विद्यालय में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि शाला में छात्र-छात्राओं को अध्यापन हेतु सहभागिता करेंगे। शाला प्रभारी द्वारा शाला स्तर पर पूर्व विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों का सम्मान पूर्वक बुलाकर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान विशेष भोजन का वितरण भी किया जाना सुनिश्चित करें। 19 जून को अभिभावकों के साथ विद्यालयों की गतिविधियों पर चर्चा, अभिभावक, शिक्षक बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी अध्ययन, अध्यापन, शैक्षणिक कैलेंडर निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जिसकी लिंक शीघ्र ही भेजी जा रही है, उसमें रजिस्ट्रेशन पंजीयन जनप्रतिनिधियों, प्रभावशाली प्रबुद्ध एवं सम्माननीय व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यालय के प्रभारी द्वारा आमंत्रित किया जाए। स्थानीय स्तर पर खिलाड़ी, किसानों, व्यवसायी, मीडिया, संचार मित्र, पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारी आदि के मध्य कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे यह लोग आकर्षित होकर विद्यार्थियों से मिलकर अपना अनुभव साझा कर सकें। इस बीच आमंत्रित व्यक्ति विद्यार्थियों को शाला उपयोगी वस्तुएं भेंट कर सकेंगे। साथ ही पूर्व बालको से चर्चा, ग्रह संपर्क अभियान, कक्षा एक में प्रवेश हेतु बच्चों का पंजीयन, छात्रावास में प्रवेश हेतु बच्चों का पंजीयन, छात्र-छात्राओं को मुख्य धारा में लाने हेतु प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करे। विद्यालय में साफ सफाई, रसोई घरों में स्वच्छ भोजन की व्यवस्था, चौक एवं डस्टर सुविधा युक्त क्लासरूम की व्यवस्था की जाए। अनुपयोगी वस्तुओं को विद्यालय में ना रखा जाए। ऐसे भवन जो जर्जर अवस्था में हैं, उसकी सूची बनाकर भेजें जिससे उन्हें हटाया जाए। एक शिक्षकीय शाला में अतिशेष शिक्षकों को भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है।
समाचार क्रमांक 73/2024 ---00-
एक टिप्पणी भेजें