नशे के खिलाफ़ शिवपुरी पुलिस का जन जागरुकता अभियान ज़ारी.... जगह-जगह किया जनसंपर्क, दिलाई शपथ।।
*शिवपुरी पुलिस का नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान जारी, पुलिस द्वारा जनसंपर्क कर आमजन को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक एवं नशा न करने की शपथ दिलाई।*
चर्चित समाचार शिवपुरी।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं अनुभाग स्थर पर संबंधित एसडीओपी के नेतृत्व मे शिवपुरी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा अबैध मादक पदार्थ बेचने एवं नशा करने बालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है । पुलिस द्वारा स्कूल कॉलेजों एवं गांवों मे जाकर लोगों को नशे के दुषप्रभावों के वारे मे जानकारी देकर नशा न करने की सपथ दिलाई जा रही है । दिनांक 23.06.24 को नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान के तहत जिले के थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे जाकर लोगों से जन संपर्क कर नशे के विरुद्ध जागरुक किया गया है । थाना पिछोर पुलिस द्वारा कोचिंग में, सीहोर पुलिस द्वारा गांव में, एवं गोवर्धन पुलिस द्वारा गोवर्धन गांव में, थाना बदरवास, नरवर, फिजिकल, करैरा, सिरसौद, वैराड़, द्वारा अपने थाना क्षेत्र मे लोगों को नशा न करने के लिये जागरुक किया एवं लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई ।
एक टिप्पणी भेजें