चर्चित समाचार शिवपुरी ।शहर के तारकेश्वरी कॉलोनी में श्री मदभागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया ।जिसमे प्रतिदिन भागवत कथा का रसपान करने दूर दूर से भक्तजन आए।भागवत कथा का आयोजन तारकेश्वरी कॉलोनी के निवासियों द्वारा आपसी सहयोग से सार्वजनिक रूप से आयोजित किया गया जिसमें कथा का वाचन व्रंदावन से पधारे श्री प्रदीप भारतद्वाज जी के द्वारा किया गया । कथा में भक्तजन द्वारा प्रतिदिन सुन्दर और आकर्षक झांकियां सजाई गई। बीते रोज कथा का समापन दिवस था जिसमें हवन एवं कन्या पूजन, कन्या भोज के साथ साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस भंडारे का लाभ लेने दूर-दूर के श्रद्धालु आए । भंडारा प्रसादी ग्रहण करने दूर दूर से श्रद्धालु आए। वही तारकेश्वरी कॉलोनी में राधा रानी नाम के जमकर जयकारा लगे भंडारा लगभग 2:00 बजे से शुरू होकर रात्रि
एक टिप्पणी भेजें