मणिखेड़ा का पानी कैसे पहुंचे आमजन तक बिना किसी समस्या के....?? विधायक और अधिकारियों की सिंध जल आवर्धन योजना को लेकर बैठक आज..।
सिंध जलावर्धन की पाइपलाइन और झांसी रोड की एनओसी को लेकर वन मंत्री की मौजूदगी में आज 20 जून को होगी बैठक
शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के प्रयासों से भोपाल में बैठक
शिवपुरी के वन अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
चर्चित समाचार शिवपुरी।
शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के प्रयासों से भोपाल में वन मंत्री की मौजूदगी में गुरुवार 20 जून को बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक में शिवपुरी की सिंध जलावर्धन योजना की नवीन पाइपलाइन बिछाने की एनओसी और शिवपुरी- झांसी रोड के निर्माण को लेकर एनओसी के मामले को लेकर यह बैठक रखी गई है। इस बैठक में प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।
वन मंत्री की मौजूदगी में इस बैठक में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के अलावा शिवपुरी वन विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में शिवपुरी सिंध जलावर्धन योजना की नवीन पाइपलाइन को बदलने की एनओसी के अलावा शिवपुरी-झांसी रोड चौड़ीकरण की एनओसी पर चर्चा होगी।अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में दोनों मामलों की एनओसी मिल सकती है।
एक टिप्पणी भेजें