News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाओ, कल से अवैध अतिक्रमण तोड़ो पहले मेरे वार्ड से ही मुहिम चलाओ..*

शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाओ, कल से अवैध अतिक्रमण तोड़ो पहले मेरे वार्ड से ही मुहिम चलाओ..*



शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष ने आदर्श आचार संहिता के खत्म होने के दूसरे ही दिन संभाली कुर्सी दिए ताबड़तोड़ आदेश।



Virendra Chauhan (चर्चित)

 * शिवपुरी चर्चित सामाचार। आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही नगर में लगभग ज्यादतर काम रुके हुए थे, प्रशासन अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले कार्यों के अलावा नए कार्यों को कर पाने में सक्षम नहीं था चूंकि आचार साहिता में नए कार्य की अनुमति न होने के कारण शहर में विकास कार्य रुक गया था, पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव के चलते शहर के आम जन को नियमित पानी , साफ़- सफाई सड़कों की मरम्मत सड़कों पर आवारा मवेशी वार्डों में अंधेरा रहना, शहर का सौंदर्यकरण के साथ ही नए निर्माण कार्य को लेकर जनता काफ़ी हतोत्साहित थी जिसे लेकर आज नागरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने आचार संहिता के खत्म होने के साथ ही पद भार ग्रहण करते हुऐ नगरपालिका कर्मचारियों एवम अधिकारियों की बैठक ली जिसमें रुके हुए कार्यों को कैसे गति मिले, नए कार्यों का किस तरह और कहां-कहां क्रियान्वयन हो सभी वार्डों में सुचारू रूप से साफ़ सफ़ाई एवम नियमित पानी कैसे मिले इस पर न सिर्फ़ चर्चा की अपितु कार्यों की अनिवार्यता को लेकर कार्य में दक्ष कर्मचारीयों के विभागों का फेर बदल भी किया.



 पूर्व विधायक के सपनों की थीम को कराएंगे अतिक्रमण एवम मवेशियों से मुक्त रहेगी साफ सफाई - गायत्री शर्मा* 

अतिक्रमण विरोधी टीम को नगर पालिका अध्यक्ष ने दो टूक कह दिया कि हमारी जन जन की लाडली महाराज यशोधरा जी की सपनों की सड़क थीम रोड पर किसी प्रकार का भी अतिक्रमण नहीं होने देंगे साथ ही साथ इस रोड पर जितने भी मवेशी हैं उनको हम हर हालात में कांजी हाउस पहुंचाएंगे, इसमें हमारे नगरपालिका के कर्मचारी के अलावा हम समाजिक संगठनों से अपील कर उनको भी अपने साथ लेंगे।


 *बरसात को देखते हुए शहर में बाड़ के हालात न बने इसके लिए नाली नालों की सफ़ाई एवम खुदाई का कार्य करेंगे चालू।* 

शहर में नालों में प्रॉपर सफाई न हो पाने के कारण एवम माफियाओं द्वारा नालों पर अतिक्रमण कर लेने के कारण हर साल नाली- नालों चौक हो जाते हैं जिससे शहर में कई वार्डों में बाड़ के हालात पैदा हो जाते हैं इस साल शहर में बाड़ के हालात न पैदा हों एवम जान माल की हानि न हो इसको देखते हुए अभी नाली नालों की सफ़ाई एवम गहरीकरण किया जाएगा।

 *अतिक्रमण विरोधी टीम को दो टूक शहर को करो अतिक्रमण मुक्त शुरुआत मेरे वार्ड से करो।* 

अतिक्रमण विरोधी मुहिम की टीम और उनके प्रभारी को नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने दो टूक कह दिया कि कुछ भी शहर को हमको मिलकर चमकाना है इसके लिया तुमको क्या मदद चाहिए मुझे बताओ, अतिक्रमण में किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं होना चाहिए, अतिक्रमणकर्ता कोई भी बना रहे छोड़ना नहीं है वो चाहे मैं क्यों न हूं। और इसके लिए शुरुआत आप मेरे ही 25 नम्बर वार्ड से करो।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें