News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

इस मंगलवार 128 आवेदकों की हुई जनसुनवाई....

इस मंगलवार 128 आवेदकों की हुई जनसुनवाई....


मंगलवार की जनसुनवाई में प्राप्त हुए 128 आवेदन..
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी सामाचार। प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले भर से आए 128 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई।
इस मौके पर कलेक्टर ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये तथा सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में वेतन में वृद्धि कराने, अतिक्रमण हटाने, नियुक्ति दिलाने, पेंशन प्रकरण, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, ऋण दिलाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला, अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें