News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

जिला पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई, कच्छी शराब बनाने की सामग्री सहित,150 लीटर कच्ची शराब की जप्त।

जिला पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई, कच्छी शराब बनाने की सामग्री सहित,150 लीटर कच्ची शराब की जप्त।



अवैध शराब के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना खनियाधाना  द्वारा हाथ भट्टी की कच्ची शराब उतारने के अड्डे पर दबिस देकर 150 लीटर शराब एवं शराब बनाने की सामाग्री को जप्त कर दो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है ।
 
चर्चित समाचार शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी  अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब की बिक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश के पालन मे  अति. पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी  पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 02.07.2024 को सुबह थाना खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम गूढ़र कंजर डैरा पर धर्मेन्द्र कंजर अवैध रुप से शराव उतार रहा है। तथा भारी मात्रा मे अवैध रुप से शराब बिक्री करने के लिये रखे हुये है उक्त सूचना पर से ग्राम गूढ़र कंजर डैरा पर दविश दी गई तो, आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र बध्या उर्फ गंगाराम कंजर निवासी कंजर डैरा ग्राम गूढ़र भाग गया जिसका पीछा किया गया, परंतु जंगल होने से फरार हो गया है । 

मौके पर एक महिला आरोपी एक भट्टी पर आग जली हुई तथा तथा शराब उतरती मिली साथ ही एक प्लास्टिक के ड्रम मे 150 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 1,00,00 रुपये नीले रंग के छः खाली ड्रम, एक बड़ा ढक्कन एल्यूमीनियम  एवं एक शराब बनाने की लोहे की बड़ी भट्टी कुल कीमती 1,50,000 रुपये की जप्त की गई। महिला आरोपी एवं आरोपी धर्मेन्द्र कंजर के विरूध्द अपराध क्रमांक 241/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।  

बरामद माल -  एक प्लास्टिक के ड्रम मे 150 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 1,00,00 रुपये नीले रंग के छः खाली ड्रम  एक बड़ा ढक्कन एल्यूमीनियम का एवं एक शराब बनाने की लोहे की बड़ी भट्टी कुल कीमती 1,50,000 रुपये की जप्त की गई है 
इनकी रही भूमिका -   निरी.  सुरेश शर्मा , उनि मनोज सरयाम ,उनि अरविन्द जाट , सउनि अरूण कुमार वर्मा , सउनि गुलसन सोनकर , सउनि हजारीलाल जाटव , सउनि जगदीश शऱण बंजारा , सउनि प्रकाश सिंह कौरव , प्र.आर. 489 जितेन्द्र रायपुरिया , आर. 717 देवेश जाटव , आर. 316  संदीप , आर. 937 विकाश चौधरी , आर. 211 लालसिह , आर. चा. 1029 मोहित शर्मा मय म.आर. 1016 विनेश भील , म.आर. 577 हनीराजा चौहान ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें