News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

करैरा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई... 23 लाख का मशरूका किया जप्त।

करैरा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई... 23 लाख का मशरूका किया जप्त।



शिवपुरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, थाना करैरा पुलिस द्वारा 115 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा,  एक मोटर साइकिल कुल माल मशरूका  23,02,000 रूपये का जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

चर्चित समाचार शिवपुरी।
शिवपुरी (करैरा) समाचार।  पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब की धरपकड करते हुए जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये, उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले  के निर्देशन एवं  एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17.07.2024 को थाना करैरा पुलिस द्वारा अवैध स्मैक के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 115 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की । 
थाना करैरा पर मुखविर द्वारा सूचना मिली कि, दो व्यक्ति गणेश मंदिर महुअर नदी किनारे मोटरसाईकिल से स्मैक बैंचने के लिए आ रहे है । उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी करैरा पुलिस टीम के साथ तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान महुअर नदी के किनारे गणेश मंदिर परिसर में पहुंचे, तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति बैठे दिखे, जो पुलिस को आता देख भागने लगे, जिन्हें हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा । उक्त दोनों व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रविन्द्र उर्फ दाऊ रावत पुत्र मातादीन रावत उम्र 23 साल नि. ग्राम रमगढा एवं दूसरे का नाम पूछा तो उसने अपना नाम जयसिहं उर्फ पतईं रावत पुत्र यशपाल रावत उम्र 25 वर्ष नि. रमगढा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया । पुलिस द्वारा दोनों लोगों की तलाशी ली तो आरोपी रविन्द्र उर्फ दाऊ रावत के कब्जे से एक पारदर्शी पालीथिन की थैली जिसमें 115 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 22 लाख रुपये एवं आरोपी जयसिंह उर्फ पतई रावत के कब्जे से एक-एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 02 हजार रुपये के मिले, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगण रविन्द्र उर्फ दाऊ रावत एवं जयसिंह उर्फ पतई रावत नि.गण रमगढा के विरूद्ध थाना करैरा पर अप.क्र. 519/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपियों से स्मैक सप्लायर के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
आरोपीगणों का आपराधिक रिकॉर्ड निम्न है  –

नाम आरोपी- रविन्द्र उर्फ दाऊ पुत्र मातादीन रावत उम्र 23 नि. ग्राम रमगढा थाना करैरा जिला शिवपुरी। 
क्र0 थाना जिला अप0 क्र0 धारा
01 करैरा शिवपुरी 567/18 456,354,323,506,34 ताहि
02 करैरा शिवपुरी 280/21 323,294,324,506,34 ताहि
03 करैरा शिवपुरी 485/21 341,323,294,506,34 ताहि 3(1)द,ध3(2) (व्ही) क एससी एसटी एक्ट
04 करैरा शिवपुरी 386/23 323,294,506,34 ताहि
05 करैरा शिवपुरी 392/23 49 (क) आबकारी एक्ट
06 करैरा शिवपुरी 519/24 8/21 एनडीपीएस एक्ट
नाम आरोपी- जयसिहं उर्फ पतईं रावत पुत्र यशपाल रावत उम्र 25 वर्ष नि. रमगढा थाना करैरा जिला शिवपुरी ।
क्र0 थाना जिला अप0 क्र0 धारा
01 करैरा शिवपुरी 519/24 8/21 एनडीपीएस एक्ट

बरामद माल–
01. 115 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 22 लाख रुपये
02. एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 02 हजार रुपये
03. एक मोटर साइकिल स्प्लेण्डर कीमती1 लाख  कुल माल मशरूका 23,02,000 रूपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई , उनि केपी शर्मा , सउनि पुष्पेन्द्र सिहं चौहान  , सउनि प्रवीण त्रिवेदी ,आर.338 हरेन्द्र गुर्जर आर0 688 आलौक जैन, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव, आर 895 राधेश्याम सिहं जादौन ,आर 965 सुरेन्द्र रावत ,आर.चा. 327 जसवंत परिहार ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें