फिजिकल पुलिस ने नाबालिक को 24 घण्टे के अंदर बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया..।
थाना फिजीकल पुलिस व्दारा नाबालिक बालक को 24 घण्टे के अंदर बरामद कर परिजनो को किया सुपुर्द
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी समाचार। 16.07.2024 को फरियादिया निवासी इन्द्रा कालोनी शिवपुरी ने अपने नाबालिक लडके उम्र 15 साल 06 माह के गुम होने सबंधी रिपोर्ट की थी, जिस पर से अपराध क्रमांक 173 / 24 धारा 137 (2) बी एन एस का कायम किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिह राठौर के व्दारा जिले में अपराध नियंत्रण एवं आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक/ बालिका को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी, सी एस पी शिवपुरी के मार्ग निर्देशन में दिनांक 17.7.2024 को अपह्त नाबालिक बालक उम्र 15 साल 06 माह को बस स्टेण्ड शिवपुरी के पास से दस्तयाब किया जाकर नाबालिक बालक को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
इनकी रही भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि अजय सिंह तोमर, प्रआर 200, प्रमोद सैन, प्रआर 299 अमित कुमार प्रआर 340 विजय सेंगर आर. 226 जितेन्द्र धाकड
एक टिप्पणी भेजें