यातायात विभाग ने आज की कार्रवाई में 26 पर चालानी कार्रवाई कर 11000 वसूले...। फिर भी मठाधीश पकड़ से बाहर.... आखिर क्यों..??
ट्रैफिक इंचार्ज धनंजय की यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई।
कुल 26 चालानों के द्वारा 11000 बसूले।
फिर भी मठाधीश पकड़ से बाहर.... आखिर क्यों..??
चर्चित समाचार शिवपुरी। शिवपुरी थाना यातायात द्वारा आज बैंकों के बाहर, किराना स्टोर एवं कोर्ट रोड स्थित सब्जी मंडी के बाहर अव्यवस्थित खड़े दो पहिया,चार पहिया वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की। जिसमें कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुल 26 चालान बनाए । जिन पर समान शुल्क की कार्रवाई में लगभग 11000 रुपए का जुर्माना वसूला। यह जुर्माना रॉन्ग पार्किंग खड़े करने वाले वाहन चालकों से वसूल किया गया। उपरोक्त कार्रवाई नगर पालिका शिवपुरी के सहयोग से संपादित की गई। विगत दिनों संपन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के निर्णय के दौरान नगर पालिका शिवपुरी द्वारा थाना यातायात को शहर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु एक क्रेन उपलब्ध कराई गई थीं, ताकि शहर के व्यस्त मार्गों, चौराहों, एवम सकरे रोड़ों पर कुछ वाहन चालक अपने वाहनों को अनाधिकृत पार्किंग क्षेत्रों में वाहन पार्क कर देते हैं जिसकी वजह से उन जगहों पर जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। और आम जनता को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ता है, उक्त अव्यवस्थित यातायात की खबरें आए दिन समाचार पत्रों में छपती रहती हैं। इस समस्या का समाधान हेतु क्रेन के माध्यम से शहर में अव्यवस्थित एवं रॉन्ग पार्किंग में खड़े दो पहिया एवम चार पहिया वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी के साथ यातायात पुलिस ने सभी से यह अनुरोध भी किया कि अपना वाहन आम रोड पर गलत ढंग से पार्क ना करें जिससे यातायात अवरुद्ध हो और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़े। कृपया अपने वाहन ऐसे स्थान पर खड़े करें इससे सुगम यातायात बना रहे।फिर भी मठाधीश पकड़ से बाहर.... आखिर क्यों..??
इन सब कार्रवाई और समझाइश में मठाधीश हमेशा से ही बाहर बने रहते हैं जबकि सबसे बडे़ और मुख्य मार्गों पर संस्थान इन्ही लोगों के हैं, फिर चाहे टेकरी रोड़ हो, चौराहे के मुख्य मार्ग हों, फिजिकल, पुरानी शिवपुरी कोर्ट रोड़ हनुमान गली, सदर बाजार जहां देखो इन्ही बल्लमों के संस्थान हैं जो आए दिन यातायात को प्रभावित करते हैं।
कौन-कौन संस्थान करते हैं यातायात प्रभावित अगले सामाचार में फोटो सहित पढिए।
एक टिप्पणी भेजें