News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सुरवाया पुलिस ने 5000 के फरारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल...।

सुरवाया पुलिस ने 5000 के फरारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल...।



थाना सुरवाया पुलिस द्वारा फरार चल रहे अपराध क्र. 69/2024  के  5000 रूपये के ईनामी आरोपी जिहान सिंह को किया गिरफ्तार                                              

चर्चित समाचार एजेंसी
शिवपुरी (सुरवाया)समाचार। दिनांक 25/07/2024 को फरियादी रघुवीर गुर्जर पुत्र बादाम सिंह गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम केनवाया थाना भौती जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट  की थी कि,  ग्राम चुर के पास  फोरेस्ट की जमीन को आदिवासी लोग साफ कर रहे थे ,हम लोग वही पास में खडे थे, तभी ग्राम चुर व जागती के करीब 22 लोग आये और बोले कि जमीन हमारी है तुम लोग साफ क्यों कर रहे हो, तो हम लोगो ने कहा कि, ये आदिवासी लोग हैं इन्हे भी जमीन साफ कर लेने दो इसी बात पर से उक्त सभी लोग एक राय होकर हमे माँ बहिन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे और बोले कि इन सहरिया बालो को यहाँ जमीन नही करने देगे हम लोगो ने बिरोध किया तो  मुलायम गुर्जर ने जान से मारने की नीयत से कट्टे से गोली चलाई और सब लोगो ने लाठी डण्डा से हमला कर दिया फरियादी की  रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 69/2024 धारा 307,294,323 ,324,506,147,148,149 भा.द.वि. 3(1) द.ध. 3(2)(va) 3(2) (5) एससी एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त प्रकरण की विवेचना एसडीओपी  करैरा को दी गई। विवेचना के दौरान घायलो का जिला चिकित्सालय शिवपुरी में इलाज कराया गया डाक्टर द्वारा कल्लू आदिवासी के पैर में गन शॉट की चोट होना बताया अपराध सदर में आरोपी रघुवीर गुर्जर ,शिशुपाल गुर्जर, अमर सिंह गुर्जर , राजाराम गुर्जर निवासी चुर  सुरेन्द्र गुर्जर निवासी जागती को गिरफ्तार किया गया था। शेष 17 लोग घटना दिनांक से  अपने-अपने घरो से फरार हो गये जिस पर पुलिस अधीक्षक  द्वारा उक्त 17 लोगो की गिरफ्तारी पर 5000 - 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी अमन सिंह राठौड,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   संजय मुले के निर्देशन में  उक्त प्रकरण के आरोपीगणो की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे।आज दिनांक 17/07/2024 को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी सुरवाया को सूचना मिली कि, प्रकरण का आरोपी जिहान सिंह पुत्र राजाराम गुर्जर निवासी जागती कहीं जाने के लिये करई तिराहा के यात्री प्रतिक्षालय में छिपा है, जिस पर तत्काल एसडीओपी करैरा  शिवनारायण मुकाती को अवगत कराकर उनके साथ मय फोर्स करई तिराहा जाकर जिहान सिंह गुर्जर को  गिरफ्तार किया गया व आरोपी से घटना में प्रयोग की गई लाठी जप्त की गई बाद में आरोपी को न्यायालय पेश किया गया ।

   सराहनीय कार्य -   शिवनारायण मुकाती एसडीओपी करैरा के मार्गदर्शन में रामेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी सुरवाया , प्रआर. 372 रविन्द्र बुन्देला , प्रआर. 409 हर्ष झा , प्रआर. 850 मनीष सेन , आर. 1064 राजेन्द्र सिंह , आर. 787 दर्शन सिंह , आर.1080 संतोष कुशवाह , आर.चालक 1057 हरीश जाट , आर.चालक 1137 प्रकाश अवास्या की सराहनीय भूमिका रही है ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें