News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

फिजीकल पुलिस ने 6 लाख 72 हज़ार का अवैध करमचंद पान मसाला पकड़ा...।

फिजीकल पुलिस ने 6 लाख 72 हज़ार का अवैध करमचंद पान मसाला पकड़ा...।



थाना फिजीकल पुलिस व्दारा अवैध रूप से परिवहन कर करमचंद पान मसाला पैकेट कीमती करीब 6 लाख 72 हजार रुपये के माल को पुलिस द्वारा जप्त कर खाद्य विभाग को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया ।

चर्चित समाचार शिवपुरी। फिजिकल पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि, वाहन क्रमांक MP 07 एच बी 7424 मे अवैध रुप से नकली पान मसाला का ट्रक ग्वालियर बाईपास से होते हुये छत्री तरफ जा रहा है । उक्त सूचना को वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जहां  पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले,  सी एस पी  संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे दिशा निर्देश प्राप्त कर मुखबिर की सूचना की तस्दीक की गई, तो वाहन क्रमांक MP07  HB 7424 करोदी सम्बेल सरकुलर रोड पर जाते हुये दिखा।जिसे फोर्स की मदद से रोका गया बाद में ड्रायवर से उसका नाम पता पूछा, तो उसने अपना नाम पता उपेन्द्र सिह जाटव पिता धीरेन्द्र सिह जाटव उम्र 32 साल निवासी उत्ती का पुरा सिमरिया टाका ग्वालियर हाल निवासी राजा गैस गोदाम के पास गोल पहाडिया ग्वालियर का होना बताया। ड्रायवर से गाडी मे भरे हुये माल के सबंध मे पूछताछ की गई तो उसके व्दारा कोई भी संतोष जनक जबाब नही दिया गया। तब गाडी को खुलवाकर चैक किया गया तो उक्त गाडी मे अन्य सामान के साथ पान पसाला के पैकेट मिले तब मौके से ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विष्णु दत्त शर्मा को उनके मोबाईल पर संपर्क कर पान मसाला के अवैध कट्टे मिलने के सबंध मे सूचित किया गया एवं मौके पर आकर कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया। तब खाद्य सुरक्षा अधिकारी  विष्णु दत्त शर्मा मौके पर आये और उनके व्दारा उक्त गाडी मे रखे कट्टो को खोलकर देखा तो गाडी मे करमचंद पान मसाला के कुल 140 बोरे जिनमे प्रत्येक बोरे मे दो कार्टून औऱ प्रत्येक कार्टून में डेढ सो पैकेट कुल 42000 पैकेट होना पाया गया । जो कीमती करीबन 6 लाख 72 हजार रुपये का होना पाया गया । मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी व्दारा परीक्षण हेतु मौजूद 42000 पैकेट में से आठ पैकेट सैम्पलिंग हेतु लिये गये सैम्पलिंग की रिपोर्ट आने पर खाद्य अधिकारी व्दारा विधी संगत कार्यवाही की जावेगी।
इनकी रही भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, सउनि बलवीर सिह कौरव, प्र.आर. 798 सत्यवीर सिंह जादौन, आऱ 68 विजय मीणा, आर.897 शकील खान, श्री विष्णु दत्त शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें