News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

अमोला पुलिस ने 7 लाख 76 हज़ार की अवैध शराब जप्त कर तीन को किया गिरफ्तार...।

अमोला पुलिस ने 7 लाख 76 हज़ार की अवैध शराब जप्त कर तीन को किया गिरफ्तार...।



शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब तस्करी करते हुये आरोपी को दबोचा, पुलिस थाना अमोला द्वारा 15 पैटी देशी शऱाब, 05 पैटी बियर मय वुलेरो गाडी कुल कीमत 7 लाख 76 हजार रुपये की जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी (अमोला) समाचार। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थों एवं आसामाजिक तत्वों द्वारा संचालित अवैध गतिविधियों पर सतत कार्यवाही हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन, अति0पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला उनि अमित चतुर्वेदी द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुये मुखबिर की सूचना पर से तीन शराब तस्करों को वुलेरो कार मे अवैध शराब दस्करी करते हुये पकड़ने मे सफलता हांसिल की है ।
थाना प्रभारी अमोला उनि अमित चतुर्वेदी को दौराने इलाका भ्रमण के जरिये मुखविर द्वारा सूचना मिली कि,थाना अमोला क्षेत्र मे शिवपुरी से झांसी हाईवे पर थाने से कुछ दूर आगे शिवपुरी तरफ एक वुलेरों कार खड़ी है, जिसमे अवैध शराब भरी हुई है,जो अवैध शराब को तस्करी करने के लिये ले जा रहे हैं । थाना प्रभारी अमोला द्वारा उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे एवं उक्त बुलेरों कार की खोज की गयी, जो हाईवे पर बंद पड़े ढ़ावे के पास खड़ी मिली । पुलिस द्वारा उक्त बुलेरो कार को चैक किया गया तो उसमे तीन लोग बैठे मिले, जिसने उनके नाम पते पूछे तो उन्होने अपने नाम 01.वीरेन्द्र पुत्र रामचरण लोधी निवासी ग्राम दुल्हई थाना भौती, 02. नीरज पुत्र मलखान यादव निवासी फिल्टर रोड करैरा, 03. अखिलेश पुत्र अच्छेलाल लोधी निवासी ग्राम जुझाई थाना करैरा का होना बताया एवं पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से गाड़ी मे भरे माल के संबंध मे पूछताछ की गयी तो संतोषजन जबाव न मिलने पर कार मे भरे सामान को चैक किया गया । पुलिस द्वारा कार मे 15 पैटी देशी शराब, 05 पैटी बियर कुल 195 लीटर अवैध शराब कीमती 76000रु की पयी गयी । पुलिस द्वारा उक्त अवैध शराब कीमती 76000रु. एवं बुलेरो कार कीमती 700000रु. कुल मश्रुका कीमती 776000 रु का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं थाना अमोला पर अपराध क्रमांक 131/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कार कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी, hc/376 हरदयाल जोशी, आर. शिवम यादव, आर. पवन राठौर, आर. मनोज कुमार, आर. रामनरेश राठौर की सराहनीय भूमिका रही ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें