News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

दूध और मावा के सैंपल अमानक पाए तो की शास्ति अधिरोपित की कार्रवाई..।

दूध और मावा के सैंपल अमानक पाए तो की शास्ति अधिरोपित की कार्रवाई..।



1.चार दूध एवं मावा विक्रेताओं के सैंपल अवमानक पाए जाने पर हुई शास्ति अधिरोपित किए जाने की कार्रवाई।

चर्चित समाचार एजेंसी। म.प्र. शासन के मिलावट के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं न्याय निर्णायक अधिकारी (खाद्य सुरक्षा प्रशासन) द्वारा शिवपुरी स्थित चार दूध डेयरी एवं मावा दुकानों के सैंपल अवमानक पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध शास्ति अधिरोपित किए जाने की कार्यवाही की है।
उक्त की गई कार्यवाहियों में झांसी रोड़ शिवपुरी स्थित डी.आर.डेयरी के संचालक दीपेश राठौर पुत्र दुर्गाप्रसाद राठौर पर उनके प्रतिष्ठान से लिए गए खुले दूध का सैंपल अवमानक पाये जाने से 1 लाख रूपये की शास्ति अधिरोपित की गयी है। उक्त डेयरी संचालक पर पूर्व में भी इस न्यायालय के द्वारा 40 हजार रुपये शास्ति अधिरोपित की गयी थी।
इसी प्रकार छतरी रोड़ बस स्टेण्ड के सामने स्थित मैसर्स जैन मावा भण्डार के संचालक अखिलेश जैन पुत्र रामदयाल जैन पर उनके प्रतिष्ठान से लिए गए मावा का सैंपल अवमानक पाये जाने से 75 हजार रूपये शास्ति अधिरोपित की गयी है। उक्त प्रतिष्ठान संचालक पर पूर्व में भी इस न्यायालय के द्वारा 40 हजार रूपये शास्ति अधिरोपित की गयी थी। शिवहरे दूध डेयरी, एबी रोड कमलागंज शिवपुरी के संचालक सुशील शिवहरे, सतीश शिवहरे पुत्रगण मुरारीलाल शिवहरे पर उनके प्रतिष्ठान से लिए गए दूध खुला का सैंपल अवमानक पाये जाने से 50 हजार रूपये शास्ति अधिरोपित की गयी है। यश मावा प्लाण्ट, कालामढ़ तहसील बैराड़ के संचालक भानुप्रकाश यदुवशी पुत्र राधेश्याम यदुवंशी पर उनके प्रतिष्ठान से लिए गए मावा का सैंपल अवमानक पाये जाने से 50 हजार रूपये शास्ति अधिरोपित की गयी है। उक्त सभी कार्यवाही खादय सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 26 सहपठित धारा 51 व 64 के तहत की गई है।

2. “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत संभाग आयुक्त ने शिवपुरी शहर में किया पौधरोपण।

चर्चित समाचार एजेंसी। 
जिले में संचालित किए जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आज शिवपुरी शहर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रमों में संभाग आयुक्त मनोज खत्री शामिल हुए। उन्होंने नवीन तहसील प्रांगण में तथा कब्रिस्तान के पास स्थित वन भूमि कक्ष क्रमांक 40 में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होकर आम सहित अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे।
संभाग आयुक्त ने इस अवसर पर कहा पौधरोपण अभियान के दौरान जो भी पौधा हमारे द्वारा रोपा जा रहा है, वह जीवित रहे और पौधे से पेड़ बने। उन्होंने कहा कि रोपे गए पौधे जब पेड़ बनेंगे तो निश्चित ही पर्यावरण के लिये उपयोगी सिद्ध होंगे।
आज बुधवार को आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। इनमें चम्पा, जामुन, आंवला, अर्जुन, शीशम, कचनार व अशोक इत्यादि प्रजातियां शामिल हैं। पौधरोपण कार्यक्रमों के दौरान विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन एवं नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, वन मण्डलाधिकारी सुधांशु यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


3. अधिकारी ऐसे प्रयास करें कि पात्र हितग्राहियों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे- संभाग आयुक्त श्री खत्री।

चर्चित समाचार एजेंसी।
जिले के अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिए निर्देश।
शिवपुरी, 10 जुलाई 2024/शासन की मंशानुसार पात्र हितग्राहियों तक शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पहुंचे, अधिकारी इस तरह के साक्षक प्रयास करें। अधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यह भी देखें कि जमीनी स्तर पर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है या नहीं और शत-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश ग्वालियर संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने बुधवार को जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिए।
बैठक में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, वन मण्डलाधिकारी सुधांशु यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला, समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। श्री खत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के तहत हितग्राहियों को जो लाभ दिया जा रहा है, उसकी सूची अपडेट रखी जाए। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा जो भी अच्छे कार्य किए जा रहे है, उनका सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी कराए। जिससे आमजन को भी उन कार्यों के बारे में पता चल सके और लोग भी इसका लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो कार्यलयीन समय पर कार्यालयों में उपस्थित नहीं होते है, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। अधिकारी जनसुनवाई के दौरान भी उपस्थित रहें। उन्होंने बाढ़, आपदा, अतिवृष्टि के संबंध में अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।  
उन्होंने अधिकारियों को जिले में भ्रमण कर सभी कार्याे का लगातार जायजा लेने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यह भी पता लगाए कि पात्र हितग्राहियों को वास्तविक लाभ मिल रहा है कि नहीं। संभाग आयुक्त ने सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को रोस्टर बनाकर क्षेत्र का भ्रमण करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि भ्रमण के दौरान योजनाओं की जमीनी हकीकत जानें और बेहतर से बेहतर ढंग से योजनाओं को क्रियान्वित कराएँ।
संभाग आयुक्त ने जिले में स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों के इलाज की सुचारू व पुख्ता व्यवस्था बनायें रखें। उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल, बिजली एवं निर्माण कार्याे में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। संभाग आयुक्त ने कहा कि स्वसहायता समूहों को भी पौधरोपण कार्यक्रमों से जोड़े। उन्होंने जिले में वृहद स्तर पर पौधे रोपने के लिए बनाई गई कार्ययोजना की भी समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि वृक्षारोपण अभियान को केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत संचालित किया जाए। उन्होंने जिले में खाद की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए कि किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नलजल योजना, मध्यान्ह भोजन, आवास योजना, नामांतरण, बंटवारा सीमांकन के प्रकरणों की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

4. भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवा एवं उनके आश्रितों के साथ बैठक आज पोहरी में।

चर्चित समाचार एजेंसी 
शिवपुरी, 10 जुलाई 2024/ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गुना द्वारा भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवा एवं उनके आश्रितों की बैठक 11 जुलाई को दोपहर 1 बजे पोहरी तहसील में आयोजित की जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आईएन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव(से.नि.) ने भूतपूर्व सैनिक, सैनिक विधवा एवं उनके आश्रितों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाये। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों को शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं अन्य हितों की जानकारी के साथ-साथ उनकी पेंशन, परिवार पेंशन, अन्य समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जाएगी।

5. सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक आज

चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी, 10 जुलाई 2024/ मोहर्रम का त्यौहार 17 जुलाई को मनाया जाएगा। उक्त त्यौहार को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की दृष्टि से सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक 11 जुलाई को सायं 4.30 बजे जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

6. आदर्श ग्राम एवं इन ग्राम पंचायतों में आज लगेंगे आधार अपडेशन कैम्प।

चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी, 10 जुलाई 2024/ नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।
10 जुलाई को आधार शिविर आदर्श ग्राम हातौद, डबिया, कांकर, बूड़दा में तथा ब्लॉक बदरवास के ग्राम बूढ़ाडोंगर, रन्नौद, ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम बूधोन, तालापहाड़ी, वानखेड़ा, ममरौनी, अहारखानपुर, ब्लॉक पिछोर के ग्राम दुल्हाई, पडोरा, ब्लॉक नरवर के ग्राम केरूआ, झण्डा, ब्लॉक करैरा के ग्राम दुमघना, कुचलौन, ब्लॉक कोलारस के ग्राम गणेशखेड़ा, ब्लॉक बदरवास में वार्ड क्रमांक 14, ब्लॉक पोहरी के ग्राम ठेवला में आयोजित किए जाएगें।

7. जिले में अभी तक 284.40 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज।

चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी, 10 जुलाई 2024/  शिवपुरी जिले में 01 जून 2024 से अभी तक 284.40 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 233.21 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। गत वर्ष जिले में कुल 836.54 मि.मी.वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 308.20 मि.मी., बैराड़ में 208 मि.मी., पोहरी में 247 मि.मी., नरवर में 349 मि.मी., करैरा में 201.11 मि.मी., पिछोर में 264 मि.मी., कोलारस में 421.40 मि.मी., बदरवास में 317.70 मि.मी. तथा खनियाधाना में 243 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।

8. करैरा में आयोजित सुरक्षा जवान भर्ती कैंप में 15 युवा चयनित।

चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी, 10 जुलाई 2024/  मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु आज आजीविका मिशन कार्यालय टीला रोड करेरा में सुरक्षा जवान भर्ती कैंप आयोजित किया गया। इस शिविर में 62 उम्मीदवारों ने पंजीयन कराया। जिसमें मापदंड के बाद जीडीएक्स ग्रुप के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा ने 15 युवाओं का चयन किया। यह कैंप आजीविका मिशन के डीएम स्कील तृप्ति राय एवं समस्त आजीविका मिशन स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
चयनित युवाओं को जी.डी.एक्स ट्रेनिंग सेंटर एन.आई.एम.टी कैंपस परीचौक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर, पीथमपुर, भोपाल, देवास, अनूपपुर, में 13500 से 18000 तक के मासिक वेतन के साथ-साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जाएगी। साथ ही पीएफ, पेंशन जीवन बीमा, राज्य चिकित्सा बीमा योजना के अंतर्गत 2 लाख 50 हजार तक मेडिकल की  सुविधा, सालाना वेतन में वृद्धि, प्रमोशन, आवास एवं मेस आदि सुविधाएं दी जाएगी।

9. सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आज पिछोर में।
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी, 10 जुलाई 2024/ मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला शिवपुरी एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना दिल्ली के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित किया जा रहा है। उक्त भर्ती कैम्प 11 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक जनपद पंचायत पिछोर में आयोजित किया जाएगा।
इच्छुक बेरोजगार युवक 10वीं पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी, वजन 52 से 90 किलो एवं सुपरवाइजर हेतु 12वी पास, उम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 172 सेमी. वजन 60 से 90 किलो हो वे अपनी 10 वीं पास की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो एवं चयनित उम्मीदवार के लिए 250 रुपये रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस लेकर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु भर्ती अधिकारी के मो.9289153551 पर संपर्क कर सकते है।


10. उर्वरक अमानक पाए जाने पर क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण प्रतिबंधित।

चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी, 10 जुलाई 2024/ विकासखण्ड कोलारस के फर्म मैसर्स विक्रम खाद बीज भण्डार जिला शिवपुरी के एसएसपी उर्वरक के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर संबंधित लॉट नम्बर के उर्वरक का क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी मनोज रघुवंशी ने बताया कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 26 के तहत फर्म मैसर्स विक्रम खाद बीज भण्डार जिला शिवपुरी के पास स्थित उर्वरक निर्माता संस्था कोरोमण्डल इंटरनेशनल लि. जगपुरा कोटा (राजस्थान) के लॉट नम्बर एनओ-पी-432 के एसएसपी उर्वरक का जिले में क्रय, विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है।

11. एक पेड़ मां के नाम अभियान प्रकृति का कर्ज चुकाने का अभियान
शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायतो में एक साथ 11 हजार पौधे रोप गए।
शिवपुरी, 10 जुलाई 2024/ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘एक पौधा माँ के नाम अभियान’’ की शुरुआत की तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टर्स, सीईओ जिला पंचायत को अधिक से अधिक पेड़ लगाने, उनको जिन्दा रखने के समुचित उपाय करने एवं पूरे प्रदेश में 5.50 करोड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए।
इसी तारतम्य में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी जनपद सीईओ, फारेस्ट अधिकारियो, हॉर्टिकल्चर को 20 लाख पौधे लगाने का प्लान बनाने, इनकी उत्तरजीविता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी ने अच्छी हाइट के पौधे नर्सरी से बरसात से पूर्व ही बुक करने, गड्डे एक हफ्ते पूर्व ही खुदवाने के निर्देश निचले अमले को दिए जिसके परिणामस्वरूप शिवपुरी ने आज 10 जुलाई को एक साथ सभी 74 पंचायतो में 11 हजार पौधे लगाए। शिवपुरी जनपद के पौधरोपण की सबसे खास बात यह है कि इन सभी 11 हजार पौधों को कैसे जीवित रखा जाये इसके समुचित प्रबंध किये गए है। 74 में से 66 पंचायतो में ऐसे स्थलों का चयन किया गया है जहाँ पूर्व से ही बाउंड्री है (स्कूल, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन) एवं पानी का प्रबंध है शेष स्थलों के लिए आमजन के सहयोग से फेंसिंग, ट्री गॉर्ड बनवाये गए है एवं इनकी देखभाल के लिए सचिव, जीआरएस एवं शिक्षक रूचि लेकर आगे आ रहे है जो वर्षभर इनकी देखभाल करेंगे।
जनपद अध्यक्ष शिवपुरी हेमलता रघुवीर रावत ने कहा कि शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायतो में एक साथ वृक्षारोपण वाकई तारीफे काबिल है, हम सभी को एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। सीईओ जिला पंचायत के उमराव सिंह मरावी ने आमजन से भी अपील की है कि शिवपुरी जिले के प्रत्येक नागरिक को आगे आकर कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी मां की तरह देखभाल करें, यही सबसे बड़ा काम है।
 

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें