जिला बदर को पिछोर पुलिस ने किया गिरफ्तार...।
थाना बामौरकलां पुलिस द्वारा जिला बदर के आरोपी को क्षेत्र में घूमता पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर की कार्रवाई।
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी(पिछोर)सामाचार। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिछोर द्वारा जिला बदर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में दिनांक 15.07.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, जिलाबदर मनकेश यादव निवासी सेकरा हसर्रा तिराहे पर घूम रहा है। सूचना की तस्दीक करने पर हसर्रा तिराहे पर मनकेश यादव रोड पर घूमता मिला, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, उसे फोर्स की मदद से घेरकर पकडा,नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मनकेश यादव पुत्र स्व. सियाराम यादव उम्र 42 साल निवासी सेकरा थाना बामौरकलां का होना बताया। मनकेश यादव थाना क्षेत्र के सूचीबद्ध गुण्डा है एवं कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट महोदय जिला शिवपुरी द्वारा एवं सीमाबर्ती जिला ग्वालियर गुना, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, दतिया से 06 माह के लिये निष्कासित किया गया था।आरोपी मनकेश यादव द्वारा श्रीमान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शिवपुरी के आदेश का उल्लंघन करने से आरोपी मनकेश यादव का उक्त कृति धारा 14 राज्य सुरक्षा अधि0, 223 बी एन एस की परिधि में आने से गिर0 किया जाकर अप०क्र० 112/2024 धारा 14 राज्य सुरक्षा अधि0 1990 एवं 223 बी एन एस कायम किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड, सउनि० दिनेश पाण्डेय, आर0 857 धर्मेन्द्र सिंह, आर0 363 जयवीर सिंह, आर0चा0 858 सत्यवीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
एक टिप्पणी भेजें