बदरवास पुलिस ने जिलाबदर आरोपी को थाना क्षेत्र से किए गिरफ्तार...।
*थाना बदरवास पुलिस ने किया जिलाबदर आरोपी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार*
चर्चित समाचार शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिलाबदर आरोपी जिले की सीमा में पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओप कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में 05.7.2024 को गस्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि, जिला बदर आरोपी वीरेन्द्र उर्फ भाईसाहब उर्फ भईयालाल पुत्र रामचरण गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम बसाई मण्डी प्रागंण बदरवास मे घूम रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु मण्डी प्रागंण मे पहुंचे तो मण्डी प्रागंण मे टीनसेड के नीचे आरोपी वीरेन्द्र उर्फ भाईसाहब उर्फ भईयालाल पुत्र रामचरण गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम बसाई खडा हुआ मिला,जो पुलिस को आता देखकर भागने लगा, जिसे फोर्स की मदद से घेरकर पकडा गया । आरोपी से जिला बदर होने के बावजूद भी शिवपुरी जिले की सीमा में रहने सम्बन्धी सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र चाहा गया तो उसके द्वारा कोई अनुमति पत्र न होना बताया। आरोपी का उक्त कृत्य जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला शिवपुरी के आदेश क्र. /प्रकरण क्र./0008/जिला बदर/2024/540/शिवपुरी दिनांक 23.4.2024 द्वारा आरोपी को जिला शिवपुरी एंव सीमावर्ती जिलों से तीन माह के लिये निष्कासित किया है। आरोपी द्वारा जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला शिवपुरी के आदेश का उल्लंघन करना पाया गया। जो धारा 223 बीएनएस एंव धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत दण्डनीय पाया जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ अप.क्र.222/2024 धारा 223 बीएनएस एंव धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 पंजीबद्ध कर आरोपी को जे आर न्यायालय कोलारस पेश किया गया।
इनकी रही भूमिका- निरीक्षक रवि चौहान, सउनि राकेश शिवहरे, प्रआर. 532 सुरेन्द्र राय, आर. नेपालसिंह भील, आर. चालक दीनू रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें