ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त...
चर्चित समाचार शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार 1 जनवरी 2023 की स्थिति में तैयार ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षित करने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए है।
उक्त आदेश के तहत समस्त अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को संबंधित जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली संपूर्ण ग्राम पंचायतों का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा संबंधित तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोगी अधिकारी के रूप में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किए गए है।
समाचार क्रमांक 6/2024 ---00--
एक टिप्पणी भेजें