गायों का अवैध परिवहन करने वाले दो वाहन राजसात..शिवपुरी कलेक्टर की कार्रवाई...।
गौवंश का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दो वाहन शासन के हित में राजसात।
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी समाचार, । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के प्रतिवेदन के आधार पर गौवंश का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दो वाहनों को शासन हित में राजसात करने के आदेश जारी किए है।
जारी आदेश के तहत जप्तशुदा ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 7629 द्वारा 24 गौवंश जिंदा एवं 08 गौवंश जिनमें 03 काले रंग के बछड़े, 02 सफेद रंग के बछड़े, 03 लाल रंग के बछड़े मृत हालत में कुल 32 नग गौवंश का अवैध रूप से परिवहन किया गया है। इसी प्रकार जप्तशुदा ट्रक क्रमांक एचआर 38 व्ही 8295 द्वारा 14 बैल, 03 बछड़े व 03 गाय कुल 20 नग गौवंश का अवैध रूप से परिवहन किया गया है। जिसके तहत म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 11(5) के अंतर्गत ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 7629 तथा ट्रक क्रमांक एचआर 38 व्ही 8295 को शासन हित में राजसात किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें