News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सायबर टीम ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं उसके बचाव के संबन्ध में जागरूक किया गया ..।

सायबर टीम ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं उसके बचाव के संबन्ध में जागरूक किया गया ..।


*पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में सायबर टीम द्वारा शिवपुरी पब्लिक स्कूल में सायबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करते हुए विद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं उसके बचाव के संबन्ध में जागरूक किया गया ।*


चर्चित समाचार एजेंसी 
शिवपुरी समाचार । वर्तमान परिवेश में बडते सायबर अपराध को नियंत्रित करने के लिये पुलिस मुख्यालय द्वारा सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौड़ के द्वारा, शहर मे घटित हो रहे सायबर क्राइम के संबंध मे प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। अतः पुलिस अधीक्षक के दिये गये निर्देशो के पालन में एंव अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के मार्गदर्शन मे, सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा शिवपुरी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजन करते हुए, विद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं उसके बचाव के संबन्ध में जागरूक किया गया। साइबर अपराध जैसे सोशल मीडिया संबंधी अपराध फेसबुक, इंस्टग्राम, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों से हनी ट्रैप आदि के बचाव के संबन्ध में एंव इन्टरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड/क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्रॉड, वालेट / यूपीआई संबन्धित धोखाधड़ी में बरती जाने वाली सावधानियां, विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। और विद्यार्थियों को बताया कि आज के समय में साइबर अपराध चरम पर है। तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है। उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। खुद को ठगों से बचाने के लिए सबसे जरूरी जागरूकता व सतर्कता है ।

सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर अपराध से बचने के लिये बेहतर उपाय है-


. फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें। 
.किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी  किसी के साथ सांझा ना करें।

. अक्सर इंटरनेट यूजर को ऐसे ईमेल और मैसेज आते रहते हैं, जिन पर अंजान लिंक होती हैं। ऐसे में हमें इन ईमेल और मैसेज से सावधान रहना चाहिए और हमें इन ईमेल और मैसेज में लिंक पर कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए।
.अनजान वेबसाइट पर हमें लॉगिन नहीं करना चाहिए।
. ओटीपी साझा न करें।
 
नोट- सायबर क्राईम  संबंधित घटना घटित होने की सूचना शिवपुरी सायबर क्राईम के हेल्प लाईन नम्बर 7049123288 एवं राष्ट्रीय हेल्पलाईन नमबर 1930 पर दे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें