अवैध खंडों से भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को किया जप्त.. पुलिस और माइनिंग की संयुक्त कार्रवाई...।
सतनवाड़ा पुलिस एवम खनिज विभाग की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई।
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी (सतनवाड़ा) समाचार । पुलिस थाना सतनवाडा तथा खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने अबैध खण्डो से भरे 02 ट्रैक्टरो को किया जप्त ।*
श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला शिवपुरी श्री रविन्द्र कुमार चौधरी एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा अबैध उत्खनन के सम्वन्ध में दिये गये निर्देश श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं सीएसपी महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनाकं 30/07/2024 के खनिज निरीक्षक महोदय शिवपुरी, थाना सतनवाडा की टीम द्वारा अबैध खण्डो से भरे 02 ट्रैक्टरो को जप्त कर सुरक्षार्थ थाना पर रखा गया ।
एक टिप्पणी भेजें