मेरी जीत मेरी नहीं यह बमौरी और गुना - शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की जीत है- सिंधिया.....
*बमोरी की झमाझम बारिश के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया का हज़ारों की भीड़ ने किया स्वागत, आभार सभा में बोले केंद्रीय मंत्री “मेरी जीत मेरी नहीं, यह बामोरी और गुना संसदीय क्षेत्र की जनता की जीत है”*
चर्चित समाचार शिवपुरी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत के बाद अपने क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा में जनता का आभार प्रकट करने बमोरी विधानसभा पहुंचे जहां भारी बारिश के बीच हजारों की भीड़ ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया, पग पग मंच बनाकर जनता व समर्थकों ने अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आभार सभा में आए हज़ारों लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की , सात मई को आप सभी ने जो आशीर्वाद दिया उससे मैं निशब्द हूँ, मैं एक बात कहना चाहता हूँ की बमोरी के एक एक नागरिक की सेवा मैं पूरे जीवन करूँगा । ये जीत केवल बमोरी विधानसभा की जीत नहीं है , केवल संसदीय क्षेत्र की जीत नहीं है , ये जीत एक एक बमोरी व गुना वासियों की जीत है ।
*केंद्रीय मंत्री ने राघोगढ़ की जीत पर भी ली चुटकी*
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा जनता ने केवल बमोरी - गुना में भगवा झंडा नहीं गाड़ा है बल्कि पूरे प्रदेश की जनता ने साढ़े 9 करोड़ की जनता ने 29 की 29 सीट पर भगवा झंडा गाड़ दिया है । इसके साथ चुटकी लेते हुए कहा की गुना जिला के सिर्फ बमोरी और गुना विधानसभा नहीं जीता बल्कि इसके साथ हमने राघोगढ़ के राजगढ़ विधानसभा में भी जीत प्राप्त की है ।
*24X7 फ़ॉर 2047 , आपके और एमपी के लिए संघर्ष करता रहूँगा*
केंद्रीय मंत्री ने कहा की 2047 तक ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य पीएम मोदी ने हमको दिया है इसके लिए दिन के 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन हमारी सरकार का एक एक व्यक्ति काम करता रहेगा। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए है जिससे मुझे देश का विकास व जन जन का भला करना है । मैं देश के मंत्री के रूप में अपना कार्य निभाऊँगा लेकिन साथ में मेरी गुना बामोरी एवं मध्यप्रदेश की जनता के लिए भी संघर्ष करता रहूँगा ।
*माफ़ियाओ का होगा निपटारा, गुना में होगा सिर्फ़ जनता का राज*
केंद्रीय मंत्री ने पुनः क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्र में पैर पसारे हुए माफ़ियाओ को चेतावनी दी कि “यहाँ ना अब रेत, खाद राशन माफ़िया रहेंगे इन सब पर कठोर कारवाई होगी, जेल भी भेजा जाएगा । गुना में सिर्फ़ किसान राज व आम जनता का राज चलेगा ।”
एक टिप्पणी भेजें