मोदी जी धन्यवाद...🙏🙏 आपने हमें घर दिया,... पी एम जनमन आवास में अशोक का भी बना घर..
*सफलता की कहानी* - *अशोक आदिवासी के पक्के घर का सपना हुआ पूरा*
*सहारिया परिवारों के जीवन में पीएम जनमन योजना ला रही वास्तविक बदलाव*
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी समाचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता वाली पीएम जनमन योजना वास्तव में अतिपिछड़े सहरिया आदिवासियों की विकास की गाथा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन रही है जिन सहरिया परिवारों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका भी स्वयं का पक्का मकान होगा उनके पक्के मकान के सपने को पीएम जनमन योजना के माध्यम से पूरा किया है।
शिवपुरी जनपद के मोहनगढ़ पंचायत के निवासी अशोक आदिवासी मजदूरी करके जैसे तैसे घर चला पाते है ऐसे में पक्का मकान बनाना संभव ही नहीं था इसलिए अशोक अपनी पत्नी मनीषा आदिवासी और बच्चो के साथ एक छोटी सी कच्ची झोपडी में रहकर जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे थे। पिताजी के गुजर जाने के बाद अशोक के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे में पक्का मकान के बारे में सोचना ही संभव नहीं था। कच्ची झोपडी होने के कारण बरसात में अनाज भीग जाता था, सर्दी गर्मी में भी पूरे परिवार को विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ता था लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण इन परेशानियों को झेलने के अलावा कोई और दूसरा उपाय नहीं था।
फिर 15 नवंबर को जब प्रधानमंत्री जी ने पीएम जनमन योजना की शुरुआत की इसके अंतर्गत अतिपिछड़ी जनजातियों को शासन की विभिन्न योजनाओ के लाभ हेतु प्रशासन ने सर्वे का काम करवाया और 15 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक साथ एक लाख से अधिक आवास के हितग्राहियो के खाते में प्रथम किश्त डालकर अतिपिछड़ी जनजातियों के पक्के घर के सपने को पूरा करने की शुरुआत की।
इसी के तहत मोहनगढ़ पंचायत के अशोक आदिवासी को पीएम जनमन योजना अंतर्गत पक्के आवास का लाभ मिला , सबसे खास बात है अशोक को नरेगा से ही मजदूरी भी मिली है जिससे अशोक को परिवार से दूर रहकर मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ा, अशोक को 90 दिवस की मजदूरी भी प्राप्त हो गयी है। आज अशोक आदिवासी के सुन्दर और गुणवत्तापूर्ण आवास को देखने आसपास के गाँव के लोग भी आ रहे हैं। अशोक का परिवार अब बेहद खुश है अब वो पक्की छत के नीचे रह पा रहे है, बरसात के मौसम का अब पक्के घर के अंदर पता ही नहीं चलता।
अशोक एवं उसका परिवार मोदी जी को बार बार धन्यवाद व्यक्त करता है हमारे पक्के घर के सपने को मोदी जी ने अपना सपना मानकर पूरा किया है।
जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने कहना है कि शिवपुरी जनपद की सभी पंचायतो में आवास की गुणवत्ता बेहद अच्छी है इस योजना के कारण आदिवासी परिवार के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आ रहा है। मैं अशोक आदिवासी और उसके परिवार को बधाई देता हूँ।
एक टिप्पणी भेजें