नये कानूनो को लेकर शिवपुरी पुलिस का जागरुकता अभियान लगातार जारी...।
01. 1 जुलाई से लागू हुये नये कानूनो पर शिवपुरी पुलिस का जागरुकता अभियान लगातार जारी, आज थाना प्रभारी फिजीकल एवं उनकी टीम द्वारा तात्या टोपो हाई स्कूल पहुंचकर बच्चों एवं लोगों को जागरुक कर जानकारी दी ।
चर्चित समाचार एजेंसी।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे 01 जुलाई 2024 से लागू हुये नये कानूनों के संबंध मे शिवपुरी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र मे स्कूलों, कोचिंग संस्थानों पर जाकर लोगों को जागरुक किया, एवं नये कानूनों के संबंध मे जानकारी दी। इसी क्रम मेविगत दिवस अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे फिजिकल थाना प्रभारी एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा तात्या टोपे हाई स्कूल फिजिकल पर पहुँच कर स्कूली बच्चों को नये आपराधिक क़ानूनो के संबंध में जागरूक कर नये क़ानून और नई प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में बताया और समझाया गया । स्कूली छात्र और छात्राओं को बताया गया कि, पुलिस को 90 दिन के भीतर फ़रियादी द्वारा की गई रिपोर्ट की जाँच रिपोर्ट देना होगी, कोई भी व्यक्ति e-fir कर सकता है, महिला संबंधी अपराधों में हुए परिवर्तन के बारे में भी समझाईश दी गई । पुलिस द्वारा 01 जुलाई 2024 से भारतीय दंड संहिता, सी. आर. पी. सी. व साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर नवीन आपराधिक कानून " भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य विधान” लागू किये गये है । इसके अतिरिक्त नवीन कानून प्रावधानों के बारे मे जागरुकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर के मुख्यक्षेत्र क्षेत्र एवं चौराहों / तिराहों पर जागरुकता रथ चलाया जा रहा है एवं जिले के विभिन्न स्थानों पर जाकर नवीन कानूनों के बारे मे आमजन को जागरुक किया जा रहा है ।
02. शादी का झांसा देकर नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों पर की कार्रवाई।
आरोपी संग मां भी गिरफ्तार।
चर्चित समाचार एजेंसी।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर व अति-पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी शिवकुमार मुकाती के मार्गदर्शन में गंभीर अपराधों मे आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में करैरा पुलिस ने नाबालिक बालिका का शादी के लिये अपहरण कर दुष्कर्म करने बाले बाल-अपचारी व सहयोग करने बाली उसकी मां को घटना के 15 दिन के अंदर गिरफ्तार किया। दिनांक 25.06.24 को फरियादी उम्र 40 साल नि. वार्ड क्रमांक 12 पहाडिया मौहल्ला ने रिपोर्ट की कि, दिनांक 24.06.24 की शाम करीबन 07 वजे मेरी नाबालिक पुत्री उम्र 16 साल घर से बाजर सामान लेने गयी थी जो वापस नही आयी मुझे शंका है कि अभिषेक जाटव उसे वहला फुसलाकर उसे भगा ले गया है थाना करैरा में अपराध क्रमांक 457/24 धारा 363 ताहि पंजीबध्द किया गया, नाबालिक अपहर्ता बालिका को पुलिस थाना करैरा ने दिनांक 28.06.24 खोजकर उसके माता पिता को सुपुर्द किया जिसने अपने कथन में बताया कि नाबालिक बालक उम्र 15 साल मुझे वहला फुसलाकर शादी करने कि लिये झांसी ले गया तथा दिनांक 27.06.24 को मुझे किराये के मकान मे रखा व गलत काम किया व उसकी मां सुमन ने सहयोग किया व शादी करने के लिये दबाब डाला नाबालिक बालअपचारी व उसकी मां घटना कर झांसी का किराये का मकान छोड कर भाग गये जिन्हें आज दिनांक 10.07.24 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम केनबाया आदिबासी मौहल्ला चौकी खोड से गिरफ्तार किया प्रकरण में 376 , 34 ताहि एवं ¾ पाक्सो एक्ट ईजाफा की गयी ।
इस घटना में आरीपीगण की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका TI करैरा श्री विनोद छावई , उनि अंजली सिंह , सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, सउनि सुबोद टोप्पो, प्रआर 258 राजेन्द्र यादव , आर 842 नरेन्द्र राजपूत , आर 262 सतेन्द्र सिंह सिकरवार, आर 1011 संदीप चौहान , एनआरएस आनन्द यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
03. शिवपुरी पुलिस की अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना ने करीब 50,000 रुपये की हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी किया गिरफ्तार ।
चर्चित समाचार एजेंसी।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराव की विक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 09.07.2024 को शाम को थाना खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, पिछोर खनियाधाना रोड़ पर नर्सरी के पास एक व्यक्ति हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कही बेचने के उद्देश्य से किसी का इंतजार कर रहा है । उक्त सूचना पर से खनियाधाना रोड़ निर्माणधीन नहर के पुल के पास ग्राम ओढ़ी पर दविश दी गई,तो आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र यादव पुत्र मेहताव सिह यादव उम्र 36 साल निवासी मुसाब मौहल्ला थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी के कब्जे से दो 50-50 लीटर की प्लास्टिक की कैनो मे 50-50 लीटर कुल 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 50,000 रुपये की जप्त की गई। तथा आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र यादव के विरूध्द अपराध क्रमांक 252/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड निम्नलिखित है ।
बरामद माल - दो 50-50 लीटर की प्लास्टिक की कैनो मे 50-50 लीटर कुल 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 50,000 रुपये की जप्त की गई ।
इनकी रही भूमिका - निरी. सुरेश शर्मा , सउनि ,प्रकाश सिह कौरव , सउनि प्रकाश कौरव मय आर. 1073 अनूप, आर. 316 संदीप ,आर. 1046 वलराम ।
एक टिप्पणी भेजें