चर्चित समाचार शिवपुरी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बहु- प्रतीक्षित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें कोर्ट रोड और राजेश्वरी रोड को प्रायोगिक रूप से एकांकी मार्ग बनाना, थीम रोड पर लगी रेलिंग में रेडियम टेप लगाया जाना तथा शहर के व्यस्ततम मार्गों और बाजारों को अतिक्रमण कराया जाना साथ ही यात्री बसों का संचालन इस प्रकार से किया जाना कि जिससे उनका आवागमन सुगम हो और यातायात अवरुद्ध न हो इसके लिए भी कुछ नई व्यवस्थाएं प्रस्तावित की गई हैं । बैठक में नगर पालिका शिवपुरी, लोक निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच ए आई, आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 22 अगस्त से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है, तथा अब सीधा-सीधा त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा,इसलिए यह बैठक महत्वपूर्ण है। इसमें लिए गए निर्णय पर अमल जितनी जल्दी होगा शहर की यातायात व्यवस्था उतनी जल्दी ठीक हो जाएगी। इसके साथ ही दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठना तथा बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना तथा फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगाना विशेष रूप से चेक किया जाएगा। इसमें गलती पाए जाने पर चालान का प्रावधान भी है।
एक टिप्पणी भेजें