अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, मध्यभारत प्रांत ऑनलाइन संगोष्ठी संपन्न...,।
चर्चित समाचार शिवपुरी।ऑनलाइन गैंबलिंग / वेटिंग के व्यक्ति पर, परिवार पर, समाज पर और राष्ट्र पर मढ़रा रहा खतरा है। इसने भारत की युवा शक्ति को और कुछ हद तक तरुणाई को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पैर पसारता ही जा रहा है। समय रहते सावधान होना पड़ेगा नहीं तो यह संकट नशाखोरी से भी ज्यादा भयंकर रूप ले सकता है।
मध्यभारत प्रांत अध्यक्ष डॉ विजय गंभीर ने ऑनलाइन गैंबलिंग / वेटिंग पर आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी में कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इस खतरे को टालने के लिए बीच में दीवार की तरह विभाजक रेखा के रूप में खड़ी है। ऑनलाइन गैंबलिंग और बैटिंग को प्रोत्साहित करने वाले और विज्ञापन करने वाले यूथ आइकंस को पत्र लिखकर इससे दूर रहने का आग्रह किया है। जिन हस्तियों को पत्र लिखा है उनमें खेल जगत से महे्न्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली और स्मृति मंधाना को तथा फिल्म जगत में रितिक रोशन व शहरूख खान सम्मिलित हैं। साथ ही सरकार को भी नियंत्ररणात्मक कानून बनाने के लिए केन्द्रीय विधि मंत्री, वित्त मंत्री और खाद्य उपभोक्ता मंत्री को अनुरोध पत्र भेजा है। चूंकि समाज की भी अहम भूमिका है , उसके द्वारा अपेक्षा घातक साबित होगी और कानून ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाएगा। इसलिए समाज को जागरूक करना, समाज बंधुओ का ध्यान इस और आकर्षित करना भी आवश्यक है। इसके लिए ग्राहक पंचायत लोगों के बीच जाकर जागरण संगोष्ठी आयोजित कर रही है। स्कूलोंं, कॉलेजों में पीपीटी दिखाकर जानकरी का प्रसार कर रही है। जागरण शोभा यात्रा, नुक्कड सभा भी जागरण के लिए आयोजित की गई हैा
संगोष्ठी में वक्ता के रूप में निलेश श्रीवास्तव, भोपाल ने ऑनलाइन गेमिंग से होने वाले दुष्परिणामों और खतरों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग केे खिलाडी के शरीर उसके मस्तिष्क पर होने वाले दुष्प्रभावों को बताया और उसके परिणामस्वरूप परिवार व समाज में आ रही विकृतीयों को रेखांकित किया और बताया की यह राष्ट्र के स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार हानिकारक है। ग्वालियर से शोर न्याय बोर्ड की पूर्व सदस्य, प्राध्यापिका सुश्री विनीता जैन ने अपने अनुभव साझा करते हुए ऑनलाइन गेमिंग से वच्चों में बढ रहीं हिंसा की प्रवृति की ओर ध्यान दिलाया । वरिष्ठ समाज सेवाी सुधीर चतुर्वेदी जी ने समाज की सक्रिय भूमिका के लिए प्रयत्न करने और कुछ सावधानियां अपनाने की अपील की । दतिया से स्वर्णजयंती वर्ष समिति के रामजी राय ने व्यापक सामाजिक जागरण की योजना सुझाई और अपने अनुकरणीय विचार प्रकट किए। युवा कार्यकर्ता कु प्राक्षी सिंह ने भी युवाओं से ऑनलाइन गेमिग की चुनौती का मुकावला करने के लिए तैयार रहने के संबंध में विचार व्यक्त किये ।
ऑनलाइन संगोष्ठी में प्रांत कार्यकारिणी, स्वर्ण जयंती समारोह समिति और सभी जिलों के प्रमुख कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रांत सहसचिव राजेशबाबू दांगी ने किया तथा सहभागियों और वक्ताओं का आभार प्रांत सचिव लोकेंद्र मिश्रा ने व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें