अवैध रेत खनन करने बालों पर शिवपुरी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाई.....।
अवैध रेत खनन करने बालों पर शिवपुरी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाई, एसडीएम करैरा व खनिज अधिकारियों द्वारा थाना सीहोर की पुलिस टीम के साथ अवैध रेत से भरे 02 ट्रेक्टर व 01 हाईवा को जप्त किया ।
चर्चित समाचार शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले मे अवैध गतिविधियों पर रोक लागाने हेतु लगातार पुलिस अधिकारियों निर्देशित किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्तर पर मुहीम चलाकर क्षेत्र मे होने बाली अवैध गतिविधियों जैसे सट्टा, जुआ, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों, अवैध खनन आदि पर पूर्ण रुप से रोक लगाने एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिये लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।
उक्त निर्देशों के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सीहोर उनि राघवेन्द्र यादव व उनकी पुलिस टीम द्वारा अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुये अवैध रेत से भरे 02 ट्रेक्टर व 01 हाईवा को जप्त करने मे सफलता हांसिल की है । दिनांक 04- तथा 05.07.2024 की रात्री करीब 12से 01 बजे के बीच सूचना पर से एसडीएम महोदय करैरा व खनिज निरीक्षक शिवपुरी के साथ थाना सीहोर पुलिस टीम द्वारा अवैध रेत से भरे 02 ट्रेक्टर व 01 हाईवा को जप्त किया है एवं सुरक्षार्थ थाना सीहोर पर रखवाया गया है । उक्त अवैध खनन करने बालों पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है जिसमे शिवपुरी पुलिस अहम भूमिका रही है ।
एक टिप्पणी भेजें