एड्स बीमारी के प्रति जागरूकता दिवस की शुरुआत 12 अगस्त से..।
जिले में एड्स बीमारी के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु सघन जागरूकता अभियान 12 अगस्त से प्रारंभ।
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी समाचार । राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशो के परिपालन में शिवपुरी जिले में एड्स बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु सघन जागरूकता अभियान 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा।
जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (एड्स) ने बताया कि मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम, सी.एच.ओ इत्यादि का विकासखण्डवार प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आशा, एएनएम, सीएचओ का प्रशिक्षण एएनएम ट्रेनिंग सेंटर जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सोमवार को आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में जिला नोडल अधिकारी एड्स डॉ. अल्का त्रिवेदी द्वारा आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। आई.सी.टी.सी काउंटर अब्दुल सादिक खान, जिला चिकित्सालय शिवपुरी के एसटीआई काउन्सलर राजकुमार माथुर द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 100 से अधिक शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें