अगस्त के इन दिनों रहेगी मणिखेडा की सप्लाई बाधित..।
8 से 12 अगस्त तक शहर की मड़ीखेड़ा आधारित जलप्रदाय सप्लाई बाधित रहेगी..।
चर्चित समाचार एजेंसी।
शिवपुरी समाचार । नगर पालिका शिवपुरी द्वारा 8 अगस्त से 12 अगस्त तक माधव नेशनल पार्क क्षेत्र में जीआरपी पाइप के स्थान पर डीआई पाईप लाइन डालने का कार्य किया जाना है पाइप लाइन कार्य के कारण इस अवधि में शिवपुरी शहर की मड़ीखेड़ा आधारित समस्त जलप्रदाय सप्लाई बाधित रहेगी। बाधित अवधि के दौरान निकाय द्वारा यथासंभव ट्रैक्टर टैंकर के माध्यम से पेयजल परिवहन किया जाएगा। नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।
एक टिप्पणी भेजें