स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न..।
स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा
समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित।
चर्चित सामाचार एजेंसी
शिवपुरी समाचार। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता का पर्व पूरे हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा। जिले में पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अलावा समस्त अनुविभाग में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण के पश्चात निर्धारित अन्य कार्यक्रम होंगे। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेंगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम गरिमामयी तरीके से हो यह सुनिश्चित होना चाहिए। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और बेहतर ढंग से तैयारी करें।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि के आने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था ठीक रहे। संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें। सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति पर आधारित और देश की सभ्यता और संस्कृति से जुड़े हो। विभागों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम भेजें जाएं। पुलिस द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था ठीक रहे।अभी से तैयारी करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें