News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

अमानक एवम एक्सपायरी दवाओं को रखने का स्थान समान्य एवम जरूरत की दवाओं से पृथक..।

अमानक एवम एक्सपायरी दवाओं को रखने का स्थान समान्य एवम जरूरत की दवाओं से पृथक..।


एक्सपायरी,अमानक दवाएं पृथक से रखने के राज्यशासन से निर्देश-सीएमएचओ
स्वास्थ्य संस्थाओं पर दवाओं का पर्याप्त भण्डारण।

चर्चित समाचार एजेंसी।
 शिवपुरीसमाचार । शिवपुरी जिले के समस्त‍ स्वास्थ केंद्रों पर आवश्यक दवाओं का भण्डा्रण पर्याप्त मात्रा में है। किसी भी परिस्थिति में रोगियों को दवाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। एक्स‍पायरी एवं अमानक दवाओं को अन्य दवाओं से पृथक रखने के निर्देश राज्य शासन से हैं। यह कहना शिवपुरी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन का है। 
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्य‍म से स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुये मुख्य चिकित्साा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि शिवपुरी जिले के आठ विकास खण्डों में उप स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों  तक दवाओं का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में है। दवाओं की कमी रोगियों को न हो इस उद्देश्यद से समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जाता है।
डॉ.पवन जैन ने बताया कि, एक्सपायरी एवं अमानक दवाओं को आवश्यरक दवाओं से पृथक रखने के निर्देश राज्य् स्तर से प्राप्त  हुये हैं। जिसके पालन के क्रम में रोगियों के हित में किसी भी प्रकार से गलत दवा का वितरण न हो। इस उद्देश्य  से सभी स्टोर प्रभारियों को अमानक, एक्स‍पायरी दवाएं पृथक रखने के निर्देश दिये गये हैं। इसी के चलते सेंट्रल स्टो्र शिवपुरी द्वारा भी अमानक स्तर की दवाओं को आवश्यक दवाओं से पृथक रखते हुये छत पर पृथक से अस्थाई रूप से भण्डाृरण किया गया है। जिसमें खाद्य एवं औषधि प्रशासन म.प्र. के पत्र क्रमांक/अमानक/MM/SHIV/129/2021 दिनांक 17.03.2022 द्वारा इंजेक्शन आईवी बैच क्रमांक 104109 अमानक स्तर पर पाई गई तथा सीरप मेट्रोनिडाजोल सह नोरफलॉक्साकसिन बैच क्रमांक CL009 एवं CL192 Exp. 03.19 एवं 11.19 इंजेक्शफन डेक्सैट्रोज 5 प्रतिशत 500 एमएल बैच क्रमांक IE92433 Exp. अप्रैल 2022 एवं औषधि प्रशासन मध्यंप्रदेश के पत्र क्रमांक/अमानक/MM/SHIV/130/2021 दिनांक 24.02.2022 को अमानक स्तर की पाई गई हैं।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें