वह पंचायतें जहां लगेंगे आज आधार अपडेशन कैम्प..।
इन ग्राम पंचायतों में आज आधार अपडेशन कैम्प
चर्चित समाचार एजेंसी
शिवपुरी समाचार । नवीन आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के आदर्श ग्रामों एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएगें।
अब 6 अगस्त को आधार शिविर ब्लॉक खनियाधाना के ग्राम खुरई, महूआ, पनिहार, सिलपुरा, वासखेड़ा, बामौरखुर्द, चंदूपहाड़ी, गणेशखेड़ा, ब्लॉक पिछोर के ग्राम बमोना, गदोईया, खोड़, सेमरी, ब्लॉक कोलारस के ग्राम गोराटीला, इमलिया, कनाबड़ा, कानावड़ा, ब्लॉक करैरा के ग्राम गोपालिया, इंदरगढ़, कैरूआ, ब्लॉक पोहरी के ग्राम दुल्हारा, गढ़ा, गणेशखेड़ा, ब्लॉक बदरवास के ग्राम बूढ़ाडोंगर, ढकरौरा, लोकसेवा केन्द्र बदरवास, ब्लॉक करैरा के ग्राम पारागढ, राजगढ़, सिलानगर, ब्लॉक शिवपुरी के ग्राम गहलोनी, कांकर, इंदरगढ़ में आयोजित किए जाएगें।
एक टिप्पणी भेजें