शिवपुरी के युवक की हुई गुजरात में मौत.. 🥹🥹तो जिला प्रशासन ने की परिजनों की हर संभव मदद..💸💸
शिवपुरी के आशीष गुप्ता की गुजरात में हुई मौत..🥹🥹 प्रशासन ने दी मृतक के परिजनों को सांत्वना साथ में दी आर्थिक सहायता...💸💸
चर्चित समाचार एजेंसी।
*।।शिवपुरी 17अक्टूबर 2024।।* शिवपुरी नगर के गुप्ता परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जिस समय उनके बेटे आशीष गुप्ता की मौत की खबर उन्हें सुनाई दी। घर में बूढ़े मां-बाप खबर सुनने के बाद हक्का-बक्का रह गए उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हम करें तो क्या करें। दरअसल शिवपुरी जिले की नगर सीमा में रहने वाले आशीष गुप्ता जो शिवपुरी में होटल पीएस के पास अपनी फैमिली के साथ निवास करते थे कुछ रोज पूर्व गुजरात के कंडाला में स्थित ईमानी एग्रोटेक कंपनी में मजदूरी करने के लिए गए थे। सब कुछ ठीक चल रहा था अचानक एक दिन अशीष गुप्ता काम करने के दौरान पास में बने पानी के टैंकर में डूब गए, जिसमें डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। जैसे ही वहां के कर्मचारीयों को आशीष गुप्ता के डूबने का पता चला उन्होंने आनन फानन में आशीष गुप्ता की परिवारजनो को जोकि शिवपुरी में निवास करते हैं फोन पर सूचना दी। चुंकि आशीष गुप्ता का परिवार काफी गरीब था, परिवार के पास इतने रुपए की व्यवस्था भी नहीं थी कि आशीष गुप्ता की डेड बॉडी को गुजरात के कांडला से शिवपुरी लाया जा सके इस सब को देखते हुए परिवार ने प्रशासन से गुहार लगाई कि प्रशासन अशीष की डेड बॉडी को वहां से शिवपुरी लाने में मदद करने की कृपा करे।जिसको शिवपुरी कलेक्टर एवम एसडीएम ने गंभीरता से लेते कांडला से शिवपुरी के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करवा दी साथ ही साथ कंपनी से संपर्क कर मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता दिलवाने की कार्रवाई भी चालू करवा दी ।कंपनी द्वारा डब्लू पॉलिसी के तहत क्लेम को दो से तीन दिन के अंदर मृतक के परिजन को भुगतान कर दिया जावेगा। एंबुलेंस में मृतक के शव के साथ कांडला से शिवपुरी आने वाले व्यक्ति से जिला प्रशासन निरंतर संपर्क में है। मृतक आशीष गुप्ता का शव आज शिवपुरी पहुंचने की संभावना है। इस दुख की घड़ी में शिवपुरी जिला प्रशासन पूर्ण रूप से मृतक के परिजनों के साथ खड़ा हुआ है। मृतक के परिजन को कलेक्टर जिला शिवपुरी द्वारा तत्काल प्रभाव से 25000 रुपए की नगद सहायता रेड क्रॉस समिति के द्वारा प्रदान की जा चुकी है साथ ही साथ आवश्यकता अनुसार भी हर संभव मदद किए जाने का शिवपुरी जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें