News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

भारत जानों प्रतियोगिता में एसपीएस स्कूल के छात्र और छात्रों ने मारी बाजी.... 💪💪..बने विजेता..🫅🫅

भारत जानों प्रतियोगिता में एसपीएस स्कूल के छात्र और छात्रों ने मारी बाजी.... 💪💪..बने विजेता..🫅🫅

*संस्कार प्रकल्प के तहत भाविप शाखा शिवपुरी के द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में 9 स्कूलों ने लिया भाग

*एसपीएस स्कूल के सौरभ शर्मा व देवीन शुक्ला बनी विजेता...
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी 26/10/24 ।। समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा संस्कार प्रकल्प के तहत गत दिवस भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के 9 स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में अपनी-अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया और इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में शिवपुरी पब्लिक स्कूल के सौरभ शर्मा व देवीन शुक्ला ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि वरिष्ठ वर्ग में सार्थक शर्मा एवं खुशबू धाकड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागियों को भी पुरूस्कृत किया गया। यहां विजेता टीमों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और कार्यक्रम अध्यक्ष शिवपुरी के एसडीओपी संजय चतुर्वेदी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। 
जानकारी देते हुए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी अध्यक्ष एड.शैलेन्द्र समाधिया व सचिव पुनीत जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि गत दिवस शहर के एबी रोड़ स्थित शगुन वाटिका में संस्कार प्रकल्प के तहत आयोजित शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के 9 स्कूलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में भारत के बारे में ज्ञान और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देना रहा। संस्कार प्रकल्प तहत स्कूल स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता 11 स्कूलों में कराई गई जिसमें सेकड़ो बच्चों ने भाग लिया, जिसमें प्रत्येक स्कूल से कनिष्ठ वर्ग के दो बच्चे और वरिष्ठ वर्ग के दो बच्चों का चयन किया गया। शाखा द्वारा शाखा स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता डिजिटल रूप में आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम संयोजक प्रजीत खेमरिया एवं प्रश्न मंच संयोजिका निधि वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। मंच संचालन संजीव जैन द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में विजयी टीमें आगामी समय में शिवपुरी में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय भारत को जानो की प्रतियोगिता में शाखा शिवपुरी का प्रतिनिधित्व करेगी।

*इन स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में लिया भाग*
संस्कार प्रकल्प के तहत आयोजित शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में शहर के अनेकों स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से सरस्वती विद्यापीठ स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, उत्कर्ष माध्यमिक क्रमांक 1, उत्कर्ष माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2, बाल शिक्षा निकेतन स्कूल, ईस्टर्न हाइट्स शिवपुरी, इंडियन पब्लिक स्कूल एवं सेन्ट्रो कॉन्वेंट स्कूल के बच्चे शामिल रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें