जन्मजात श्रवण बाधित और गलघोंटू से पीड़ित मरीज का होगा निशुल्क उपचार..🏥🏥 विधायक ने बांटे स्वीकृति पत्र..✍️✍️
श्रबण बाधित यश और जन्म से गलघोंटू से पीडित द्वारका शर्मा का होगा निःशुल्क उपचार..💃🕺
- शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने बांटे स्वीकृति पत्र एवं आयुष्मान कार्ड..👍👍
चर्चित समाचार एजेंसी।🔍🔍
।। शिवपुरी 15 अक्टूबर 2024।। शिवपुरी शहरी क्षैत्र के मनीयर में रहने वाले श्रबण बाधित यश जाटव और गलघोंटू रोग से पीडित मोहनी सागर कालोनी निवासी पंडित द्वारका शर्मा का उपचार अब निःशुल्क हो सकेगा। उन्हें विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निःशुल्क सर्जरी हेतु स्वीकृति पत्र एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्म से लेकर 18 बर्ष तक के बच्चों में विभिन्न प्रकार की जन्मजात विकृती, बीमारी, विकलांगता एवं अल्पता के उपचार हेतु राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हदय रोग, श्रबण बाधरिता, पेरों का टेडा मेडा होना, आंखों का मोतियाविंद एवं भेंगापन, पीठ का फोडा आदि का उपचार कराया जाता है। इसी क्रम में जन्मजात श्रबण बधरिता रोग से ग्रस्त यश पुत्र सोनीराम जाटव निवासी मनियर कालोनी शिवपुरी को आरबीएसके योजना अंतर्गत शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन 6 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार मोहनी सागर कालोनी में रहने वाले पंडित द्वारका शर्मा पुत्र विजयराम शर्मा पांच बर्ष की आयु से गलघोंटू रोग से ग्रस्ति हो गए थे । माता पिता ने कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन रूपए के अभाव के कारण आपरेशन नही करा सके। स्वंय द्वारका शर्मा ने भी आपरेशन कराने के कई प्रयास किए परन्तु सफलता नही मिल सकी। गले पर गलघोंटू का बजन 3 से 4 किला हो जाने पर गले की मांस पेशियों में असहनीय दर्द रहने लगा, लेकिन उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड नही था और न ही पात्र हितग्राहियों की लिस्ट में नाम था। जिस पर आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने हेतु प्रयास प्रारंभ किए गए और आयुष्मान कार्ड जाने के उपरांत आज विधायक देवेन्द्र जैन द्वारा शुभ कामनाओं के साथ वितरित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें