News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

शिवपुरी में हृदय रोग निदान हुआ संपन्न..❤️❤️ भारतीय रेड क्रॉस एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 22 लोगों को सर्जरी के लिए किया रवाना..,👍👍

शिवपुरी में हृदय रोग निदान हुआ संपन्न..❤️❤️ भारतीय रेड क्रॉस एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 22 लोगों को सर्जरी के लिए किया रवाना..,👍👍

एक सैकडा हदय रोगियों का हुआ परीक्षण, 22 सर्जरी के लिए रबाना
- भारतीय रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग का हदय रोग निदान शिविर सपन्न
चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी 16 नबम्बर 2024।। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत भारतीय रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क हदय रोग निदान शिविर का आयोजन रैड क्रास के राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर किया गया। जिसमें अनंत हार्ट हॉस्पीटल भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों का परीक्षण किया। शिवर में एक सैकडा हदय रोगियों ने पंजीयन कराया तथा 22 हदय रोगियों का सर्जरी के लिए चिन्हाकन कर आपरेशन हेतु भोपाल रवाना किया गया। 
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी के मागदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 8 वे निःशुल्क हदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया, सचिव समीर गांधी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया, अजय राजपूत, डॉ निखरा एवं कार्यक्रम संयोजक गगन अरोरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गयां। 
शिविर में उपस्थित जन समुदाय का स्वागत वक्तव्य देते आलोक इन्दौरिया ने कहा का रेडक्रास सोसायटी से मानव सेवा के स्वास्थ्य क्षैत्र में कीर्तिमान स्थापित करती रही है। शिविरों के माध्यम से सेवा का यह पुण्य जिले में निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ संजय ऋषीश्वर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षैत्र में शिविरों के माध्यम से रोगियों का चिन्हाकन कर उपचार कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को एक सशक्त सहयोगी की आवश्यकता थी जो रेडक्रास सोसायटी के रूप में प्राप्त हो गया हैं। इस पुनीत कार्य के लिए विभाग की ओर से रेडक्रास के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हॅु। 
निःशुल्क हदय रोग निदान शिविर में 71 बाल हदय रोगियों तथा 28 बडी उम्र के हदय रोगियों ने उपचार हेतु पंजीयन कराया जिन सभी का  विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क ईको जांच करके 24 हदय रोगियों को सर्जरी के लिए चिन्हाकित किया। इन रोगियों को तत्काल सर्जरी के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था कर रवाना किया गया। रोगियां एवं उनके परिजनों के लिए शिविर में सुबह शाम के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई थी। इतना ही नही भोपाल यात्रा के दौरान सुबह के लिए भी आहर की व्यवस्था कर रोगियों के साथ रखा गया। शिविर में गांव -गांव से रोगियों को लेकर आने वाले आरबीएसके चिकित्सक डॉ मनीष जैन, डॉ नीलेश मेहते, डॉ रश्मि यादव, डॉ मनोज पिप्पल, डॉ अखिलेश कनेहरिया, डॉ भीम कुमार गौतम , डॉ नीरज सुमन, डॉ राजेन्द्र जाटव, डॉ अमलेश गौतम, डॉ प्रवीण वर्मा का सम्मान किया गया। 

शिविर शुभारंभ कार्यक्रम में मंच का संचालन अखिलेश शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन गगन अरोरा द्वारा किया गया। शिविर में रेडक्रास सोसायटी के सदस्य , पदाधिकारी, आशा कार्यकर्ता ट्रेनी एएनएम, रोगियों के अटेंडर उपस्थित थे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें