500 रूपए लेकर बांटे टोकन..💵💵.. पर एसडीएम का आया खंडन, कहा जांच में घटना में सच्चाई कुछ और..🤔🤔
पैसे लेकर खाद देने वाले मामले में आया खंडन खुद किसानों के साथियों ने ही पैसे लेकर लगवाई लाइन बांटे टोकन..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी 26-11-24।। एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि खाद नहीं मिलने से नाराज किसानो ने किया चक्काजाम, 500 रूपये में दे रहे है टोकन संबंधी खबर प्रचारित हुई है। जिसमें कुछ किसानो के कथन भी प्रकाशित हैं।
इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए वस्तुस्थिति जांच की गई। संबंधित किसानो एवं अन्य कृषको से संपर्क कर जानकारी लेने एवं किसानो से संपर्क कर समक्ष में कथन दर्ज किये गये। जिसमें किसानो के द्वारा बताया गया कि शासकीय अमले द्वारा किसी भी प्रकार का लेन-देन कर टोकन नहीं दिये गये, बल्कि उन्ही के साथ आये हुये अन्य किसानों ने पैसे लेकर लाइन में लगने वाले टोकन दिये थे।
25 नवंबर को खाद संबंधी कोई भी टोकन तहसील कार्यालय कोलारस से वितरित नहीं किये गये एवं पूर्व में भी टोकन दिनांक आखिरी बार 22 नवंबर को जारी किये गये थे। जिनके खाद वितरण 23 नवंबर को किया जाना था। इसके साथ ही टोकन बाटने की सूचना एक दिन पहले ही जारी कर दी जाती है। इसके बावजूद किसान तहसील परिसर में पहुंच गये थे। जो टोकन पैसे के लेन-देन के साथ किसानो द्वारा आपस में दिये गये थे वह मुख्य टोकन नहीं है, बल्कि खाद वितरण के पश्चात जो लोग लाइन में खड़े रह जाते है। उनके लिये अगली बार रैक आने पर पहले खाद मिले यह सुनिश्चित करने के लिये लाइन में खड़े होने के लिए टोकन दिया जाता है। टोकन किसानो द्वारा लिये गये वह किसानो द्वारा आपसी संव्यवहार में लेन-देन किया गया है
उल्लेखनीय है कि टोकन वितरण की प्रक्रिया में कोई भी लापरवाही, भ्रष्टाचार की स्थिति उत्पन्न नही हुई है। किसानों को व्यवस्थित तरीके से खाद का वितरण हो इसके लिए टोकन वितरण प्रणाली को रखा गया है।
एक टिप्पणी भेजें