News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

हदय रोग ❤️❤️ गूंगे-बहरे🦻👄 एवं जनरल सर्जरी हेतु निःशुल्क शिविर..🏥🏥👍👍

हदय रोग ❤️❤️ गूंगे-बहरे🦻👄 एवं जनरल सर्जरी हेतु निःशुल्क शिविर..🏥🏥👍👍


-रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14, 21 और 28 को कल्याणी धर्मशाला में होगा आयोजन..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी 10 नबम्वर 2024।।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शिवपुरी एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14 नवंबर, 21 नवंबर और 28 नवंबर 2024 को रेडक्रास भवन कल्याणी धर्मशाला अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  इन शिविरों में आयुष्मान भारत योजना एवं आरबीएसके की योजना अंतर्गत हितग्राहियों की निशुल्क सर्जरी कराई जाने का प्रावधान है।
भारतीय रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष  आलोक एम इंदौरिया तथा सचिव समीर गांधी ने बताया कि दिनांक 14 नवंबर 2024 को निःशुल्क हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अनंत हार्ट हॉस्पिटल भोपाल के कार्डियोलॉजिस्ट आकर बच्चे एवं बड़े रोगियों की प्राथमिक जांच करेंगे। उसके उपरांत पात्र रोगियों को बस के द्वारा निशुल्क परिवहन कर अनंत हार्ट हॉस्पिटल भोपाल ले जाया जाएगा ,जहां उनकी निशुल्क ईको जांच बड़ी मशीन से एवं अन्य संबंधित जांच होगी।
 सर्जरी के लिए पात्र होने पर उपरोक्त दोनों योजनाओं में अंतर्गत निशुल्क सर्जरी प्रदाय करके ही डिस्चार्ज किया जाएगा।  अस्पताल द्वारा हितग्राही एवं उसके अटेंडर के रहने व खाने का प्रबंध भी किया जाएगा। इसी प्रकार दिनांक 21 नवंबर 2024 को बीआईएमआर हॉस्पिटल ग्वालियर के सहयोग से श्रवण बाधित रोगियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गूंगे बहरे एवं कान से मवाद आने वाले रोगियों कि चिकित्सक द्वारा जांच होगी तथा पात्र हितग्राहियों को जिन्हें सर्जरी की आवश्यकता होगी शनै शनै ग्वालियर उपचार के लिए भेजा जाएगा तथा दिनांक 28 नवंबर 2024 को लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल के सहयोग से कटे तालु होंठ एवं जनरल सर्जरी के पेशेंट को प्राथमिक जांच के उपरांत निःशुल्क परिवहन द्वारा लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल ले जाया जाएगा और वहां उनकी सर्जरी कराई जाएगी। अस्पताल द्वारा हितग्राही एवं उसके अटेंडर के रहने वाले खाने का प्रबंध भी किया जाएगा

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें