News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

करैरा नगर परिषद योजनाओं में जीरो.. क्लेक्टर ने कमिश्नर को भेजा पत्र.. सीएमओ पर हो अनुशासनात्मक कार्रवाई..

करैरा नगर परिषद योजनाओं में जीरो.. क्लेक्टर ने कमिश्नर को भेजा पत्र.. सीएमओ पर हो अनुशासनात्मक कार्रवाई..

सीएमओ नगर परिषद करैरा की कार्य के प्रति लापरवाही एवं अरुचि को देखते हुए कलेक्टर ने कार्रवाई का भेजा प्रस्ताव..


चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी समाचार 12-11-2024 ।।
मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं शासकीय कार्यों में अरुचि पाए जाने तथा अपने कार्यस्थल पर उपस्थित न रहने के कारण कलेक्टर शिवपुरी  रविंद्र कुमार चौधरी ने करैरा नगर परिषद सीएमओ पूरन सिंह कुशवाह के खिलाफ 11 नवंबर को अनुशासनात्मक करवाई हेतु संभाग आयुक्त को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजा।
दरअसल 8 नवंबर 2024 की शाम शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का करैरा तहसील क्षेत्र में निरीक्षण हेतु आना हुआ। जिसमें श्री तोमर को निरीक्षण के दरमियान शासकीय कार्यों में कई खामियां एवं अनियमितताएं दिखाई दीं जो प्रभारी मंत्री को नागवार गुजरी।
इनमें से कई योजनाएं तो मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार हैं। जो कहीं ना कहीं आमजन  हितैषी सरकार की प्रोग्रेस को क्षति पहुंचाती हैं।
मुख्य रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के बजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दिशा निर्देश के बाद भी अभियान न चलाना, सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टि पूर्वक निराकरण न करते हुए बेटेज स्कोर को 24 परसेंट पर ले आना,साथ ही  50 दिवस से ऊपर वाली सीएम हेल्पलाइन को फोर्सली बंद करने पर वेटेज स्कोर 11 परसेंट होने से नगर परिषद करैरा डी ग्रेड में आना, "स्वनिधि से समृद्धि की ओर" योजना अंतर्गत हितग्राहियों की प्रोफाइलिंग स्थिति 50% से भी कम रहना, पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की स्थिति केबल 5% रहना, एनयुएलएम स्वरोजगार योजना में हितग्राहियों की प्रोफाइलिंग स्थिति मात्र 10% रहना, स्व सहायता समूह, बैंक लिंकेज,ग्रुप लोन तथा क्षेत्र स्तरीय संगठन के गठन लक्ष्य में शून्य प्रतिशत उपलब्धि रहना।
इन सभी लापरवाही एवं अरुचि के कारण समीक्षा उपरांत करैरा नगर परिषद की उपलब्धि को शून्य माना गया अतः करैरा के अनुविभाग अधिकारी द्वारा कलेक्टर शिवपुरी को नगर परिषद करैरा सीएमओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु अनुशंसा की गई जिस पर कलेक्टर शिवपुरी ने वस्तु स्थिति को समझते हुए सीएमओ पूरन कुशवाह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु संभाग आयुक्त को पत्र लिखाकर कार्रवाई की बात कही।
अपने कार्य क्षेत्र पर ना होते हुए आकस्मिक कार्य के लिए घर जाना पड़ा महंगा।
यहां बताना लाजिमी होगा कि 8 तारीख की रात 
 प्रभारी मंत्री प्रध्युम सिंह तोमर का करैरा क्षेत्र के अस्पताल में एवं नगर की साफ सफाई व्यवस्था को अपने औचक निरीक्षण के दौरान काफी खराब पाया जिसे देख प्रभारी मंत्री संबंधित अधिकारियों पर न सिर्फ भड़के बल्कि उन्होंने वहीं निरीक्षण के दौरान करैरा बीएमओ एवम नगर परिषद सीएमओ  को आवाज़ लगाई जिसमे सीएमओ मौके पर नहीं पाए गए जब जानकारी हासिल की गई कि आखिर सीएमओ कहां है तो पता चला कि वह अपने गृह क्षेत्र शिवपुरी गए हैं जिस पर प्रभारी मंत्री ने काफी नाराजगी जताई और एसडीएम करैरा को सीएमओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही।
सीएमओ अपनी सफाई में यह बोले..
वही नगर परिषद करेरा सीएमओ पूरन कुशवाह से मामले की जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा कहा गया कि यह बात सही है कि मैं प्रभारी  मंत्री जी के औचक निरीक्षण दौरान वहां पर उपस्थित नहीं था दरअसल मेरे बच्चे की तबीयत अचानक खराब हो गई थी इसलिए मुझे करैरा से शिवपुरी आना पड़ा जिसका मुझे बेहद खेद है बाकी माननीय कलेक्टर साहब को जो उचित लगेगा वह मान्य होगा।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें