News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

शिवपुरी नगर पालिका का फैसला महान.. क्योंकि कर्मचारियों की अब ड्रेस कोड से होगी पहचान..

शिवपुरी नगर पालिका का फैसला महान.. क्योंकि कर्मचारियों की अब ड्रेस कोड से होगी पहचान..

शिवपुरी नगर पालिका में ड्रेस कोड लागू होने से  कर्मचारी अब यूनिफॉर्म में पहचाने जाएंगे 
अधिकारी सहित सभी लगभग 1150 कर्मचारी को मिलेगी ड्रेस..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी समाचार 13-11-24।। शिवपुरी नगरपालिका ने विकसित नगर पालिकाओं की तरफ बढ़ते कदम से कदमताल मिलाते हुए कर्मचारियों के हित एवं आम जनता की सुविधा के लिए नगर पालिका के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। इस ड्रेस कोड की पहचान नेवी ब्लू और ऑरेंज, स्काई ब्लू, खाकी, अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी के लिए अलग-अलग कलर की ड्रेस से होगी। इस ड्रेस कोड की आवश्यकता की शुरुआत के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने 1 साल पहले पार्षद एवम पूर्व सीएमओ के समक्ष एक प्रस्ताव रखा था जिसे सर्वसम्मति से माना गया। उसके बाद कल 12 नवंबर 2024 को नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के द्वारा पहली हाजिरी के हिसाब से ड्रेस का वितरण किया गया।
 *1100 कर्मचारी के मध्य अपने-अपने कार्यों के हिसाब से बटेगी ड्रेस*
शिवपुरी नगर पालिका में लगभग 1100 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है, जिसमें मुख्य रूप से सफाई कर्मचारी जिनकी संख्या लगभग 500 है उन्हें ऑरेंज और नेवी ब्लू कलर की मिक्स ड्रेस बांटी जाएगी, वहीं पंप अटेंडर और ऑफिस स्टाफ की संख्या लगभग 250 के करीब है उनको स्काई ब्लू शर्ट और नेबी ब्लू पेंट की ड्रेस बांटी जाएगी तथा नगर पालिका में उपस्थित वाहन चालक का ड्रेस कोड खाकी रहेगा जिनकी संख्या लगभग 90 के करीब है। इन सबकी ड्रेस कोड लागू करने के पीछे मंतव्य सिर्फ इतना सा है कि नगर पालिका के अधिकारी एवं जिम्मेदारों को उनके कर्मचारियों को पहचानने में दिक्कत ना हो और जनता भी उनके वार्डो और गलियों में काम करने वाले कर्मचारियों को आसानी से पहचान सके। अभी तक हालात यह थे कि कई कर्मचारी तो नगर पालिका के रजिस्टर में  हाजिरी पूरी तरह देते थे लेकिन कार्यस्थल पर नहीं पाए जाते थे। जिसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ को लगातार मिलती थी, परंतु ड्रेस कोड न हो पाने के कारण पहचान पाना बड़ा मुश्किल हो पता था अब यह समस्या का निदान पूरी तरह हो जाएगा।
 *जोन के हिसाब से बाटेंगी ड्रेस..*
शिवपुरी नगर पालिका में अधिकारी और कर्मचारियों को जोड़ दिया जाए तो इनकी संख्या लगभग 1150 से ऊपर बैठती है चूंकि कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी को पहचान कर ड्रेस देने में दिक्कत नहीं हैं परंतु चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी जैसे पंप अटेंडर, सफाईकर्मी और वाहन चालकों को ड्रेस बांटने में दिक्कत ज्यादा है इस समस्या के निदान के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों को जोन वाइज ड्रेस बांटी जाएगी। अभी वर्तमान में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी एवं पंप अटेंडर पहले 7 जोन में काम करते थे वर्तमान में इनको 13 जोनों में बांटा गया है। इन सभी के जोनवाइस हाजिरी रजिस्टर के हिसाब से  ड्रेस बांटी जाएगी।
 *लगभग 13 लाख रुपए का आएगा खर्च।*
ड्रेस आवंटन पर नगर पालिका को लगभग 13 लाख रुपए  खर्च करना पड़ेगा। फिलहाल नगर पालिका शिवपुरी आर्थिक तंगी से जूझ रही है पर फिर भी इस तरह का अनूठा प्रयास नगर पालिका को एक विकसित नगर पालिका की तरफ कदम रखने के लिए प्रेरित करता है। नगर पालिका के जिम्मेदारों का यह फैसला निश्चित तौर पर कुछ धन खर्च अवश्य करेगा लेकिन इसके पीछे जो मंतव्य है वह नगर पालिका की आर्थिक हानि को बचाने का भी है।
दरअसल नगर पालिका के लगभग 1100 कर्मचारी ऐसे हैं जो चतुर्थ श्रेणी की कैटेगरी में आते हैं। इसमें से कुछ परसेंट ऐसे कर्मचारी हैं जो पूर्व के जिम्मेदारों की आवभगत में लगे हैं या किसी पार्षद या अधिकारी के खास बनकर उनके पर्सनल कामों में लगे हैं या नेतागिरी के चलते वह नगर पालिका में रजिस्टर हाजिरी तो भरते हैं पर काम पर एक भी दिन नहीं गए हैं। जिसका उदाहरण पहले भी अध्यक्ष के औचक निरीक्षण में आ चुका है। इन सब समस्याओं से निपटने के लिए एवं आर्थिक हानि से नगर पालिका को बचाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का यह एक इन्नोवेटिव प्रयास है।
 *आउटसोर्स के कर्मचारी रहेंगे इस केटेगरी से बाहर*
ड्रेस कोड की व्यवस्था में एक और खास बात यह रहेगी कि यह ड्रेस कोड केवल नगर पालिका के स्थाई कर्मचारियों को वितरित की जाएगी इसमें उन लोगों को शामिल नहीं किया गया है जो आउटसोर्स से नगर पालिका में आए हैं दरअसल नगर पालिका अपने कुछ कार्यों को ठेके पर आउटसोर्स के माध्यम से चलाती है जिसमें पिछले साल आउटसोर्स से सफाई कर्मी भी भर्ती हुए थे एवं डिवाइन कंपनी के माध्यम से कुछ वाहन चालक एवं फील्ड कर्मचारी भी नगर पालिका शिवपुरी में अपनी सेवा दे रहे हैं।लेकिन यह सभी लोग इस ड्रेस कोड कंपल्शन से बाहर रहेंगे।
 *यह कहा नगरपालिका अध्यक्ष ने..* 
मैं चाहती हूं कि नगर पालिका शिवपुरी अपनी डिसिप्लिन से पहचानी जाए। इसके लिए अगर हमको नगर पालिका के कर्मचारियों के वेलफेयर पर कुछ धन खर्च करना पड़े तो हम करेंगे पर हमारी अपनी नगर पालिका की एक अलग पहचान होनी चाहिए, जिसकी सीएमओ और मेरे द्वारा शुरुआत कर दी गई है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें