नगर पालिका अध्यक्ष की केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात बनी चर्चा का विषय..!!👍👍
नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवम भाजपा नेता संजय शर्मा ने शहर के विकास को लेकर श्री सिंधिया से की औपचारिक मुलाकात..।चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी समाचार 21-11-24 ।।
शिवपुरी शहर के उत्तरोत्तर विकास एवं नवीन कार्यों के लिए नपा अध्यक्ष की ऊर्जावान कार्यशैली चर्चाओं का विषय बनी हुई है। दरअसल पिछले अन्य नपा अध्यक्षों के कार्यकाल एवं गायत्री शर्मा के कार्यकाल का आकलन करें तो जमीन-आसमान का अंतर साफ नजर आता है। नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा के कार्यकाल में विकास कार्यों की झड़ी सी लग गई है। प्रत्येक वार्ड में लगभग नई सड़के डल चुकी हैं या रेस्टोरेशन के माध्यम से सड़कों को दुरुस्त किया जा चुका है। जहां पर सड़के नहीं है वहां पर भी रोज नए टेंडर लगाने के पश्चात उन गलियों में भी सड़कों को बनाने की तैयारी चल रही है। बात पानी को लेकर करें तो पिछले कई कार्यकाल में जिस तरह लोग पानी की किल्लत को सहते नज़र आए हैं देखा जाए तो आज वह समस्या भी शून्य पर आकर खड़ी हो चुकी है। क्योंकि नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा के कार्यकाल में पुरानी जर्जर हो चुकी लाइन को बदलकर नई डीआई पाइपलाइन डालने का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है जो लगभग अपने पूर्णता के कगार पर है। यानि कि आने वाले कई वर्षों तक अब मड़ीखेड़ा पाइपलाइन में लीक और ब्रेकेज जैसी समस्याओं का जनता को सामना नहीं करना पड़ेगा। सौंदर्य करण में भी नगर पालिका शिवपुरी पीछे नहीं रही है, भुजारिया तालाब से लेकर जाधव सागर तालाब हो या मनिहर तालाब इन सभी तालाबों उन्नयन के लिए लगातार कार्य चल रहे हैं। शहर के पार्कों में भी साफ़ सफ़ाई के साथ-साथ लाइटिंग का कार्य भी जोरों पर है।
पाम पार्क,पटेल पार्क,अंबेडकर पार्क, तात्या टोपे पार्क, मटका पार्क, जानकी पार्क, इसी तरह शहर में और भी कई पार्क सौंदर्यता के प्रतीक बने हुए हैं।
*सिंधिया से की मुलाकात तो बताई जमीनी हकीकत..*
यहां आपको बताना लाजिमी होगा कि विगत रोज 18 नवंबर को दिल्ली में केंद्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से संचार भवन में नपा अध्यक्ष ने औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं उनके पति और भाजपा नेता संजय शर्मा ने शिवपुरी नगर पालिका में हो रहे विकास कार्य जैसे सौंदर्य करण, पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था एवं कर्मचारी के हित संबंधी कार्यों को लेकर जो खाका खींचा है उस पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इस चर्चा में केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने भी अपना मार्गदर्शन दिया। यह पहला ऐसा वाक्या है जहां केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने अपने समर्थक एवम स्थानीय नेता को इतना अधिक समय दिया हो, चूंकि मामला शिवपुरी शहर की जनता हितों से जुड़ा है अतः श्री सिंधिया ने भी इसे बहुत गंभीरता से लिया।
*केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिलने का यह भी था एक विशेष कारण..*
नगर पालिका शिवपुरी में जल्द ही परिषद की बैठक होने वाली है। दरअसल पहले भी कई परिषदों की बैठक हुई है जिसमें विकास के मुद्दों पर काफी गहमा गहमी का माहौल निर्मित हुआ। क्योंकि उस समय शिवपुरी के वरिष्ठ नेताओं की निष्क्रियता और अक्षमता मुद्दों के दरमियां दिखाई दीं जिसे मीडिया में काफी स्थान मिला। सूत्रों के अनुसार यह भी एक कारण श्री सिंधिया से मुलाकात करने का माना जा रहा है। जब नगर पालिका शिवपुरी की परिषद बैठक 22 नवंबर को होनी तय है।
एक टिप्पणी भेजें