News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के अब तक के कार्यकाल की सबसे शानदार परिषद....👍👍 ढाई घण्टे से ऊपर चली परिषद...👏👏 एक्का दुक्का छोड़ सभी पार्षद संतुष्ट..😄😄

नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के अब तक के कार्यकाल की सबसे शानदार परिषद....👍👍 ढाई घण्टे से ऊपर चली परिषद...👏👏 एक्का दुक्का छोड़ सभी पार्षद संतुष्ट..😄😄

नगर पालिका परिषद की बैठक में 45 बिंदुओं पर हुई चर्चा, 44 बिन्दु को मिली स्वीकृति..
1 बिन्दु पर आगामी परिषद की बैठक में होगी रखा जाएगा।
चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी 22/11/24 ।। नगर पालिका शिवपुरी में शुक्रवार को बुलाई गई परिषद बैठक के दौरान 45 बिन्दुओं पर चर्चा की गई जिसमें 44 बिन्दुओं को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं एक बिन्दु को आगामी परिषद की बैठक में रखा जाएगा। इन बिंदुओं के आधार पर शहर में जल्द ही कई विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। 
यह बोलीं नपा अध्यक्ष परिषद की बैठक के बाद...
बकौल, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा यह मुददे हमारे शहर के उन्नयन विकास एवं नगर पालिका के आर्थिक हितों को साधते हैं। निश्चित तौर पर हमारा यह मानना था अगर यह बिन्दु नगर पालिका परिषद में सर्वसम्मति से पास होते हैं तो ना सिर्फ शहर का उत्तरोत्तर विकास होगा वरन इन मुद्दों के पास होने के बाद हम आर्थिक परेशानी से जूझ रही नगर पालिका को परेशानियों से निजात दिलाने में सफल रहेंगे। इन बिन्दुओं पर परिषद में बिन्दुवार चर्चा की गई जिसका सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से स्वागत किया। वहीं इक्का दुक्का पार्षदों को कुछ बिन्दुओं को लेकर आपत्ति थी जिनको नपा अधिकारियों ने विस्तृत तरीके से समझाया इसके बाद असंतुष्ट पार्षद भी संतुष्ट हो गए। 
सीएमओ ने भी कैलकुलेशन करके पार्षदों को समझाया..
नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं सीएमओ इशांत धाकड़ ने संयुक्त रूप से बैठक में बताया कि दो बिन्दु संपत्ति कर एवं जल कर राजस्व से संबंधित प्रमुख थे जिसमें संपत्ति कर का निर्धारण कलेक्टर गाइडलाइन से जोडऩे का निर्णय लिया है। वहीं जल कर की स्थिति शिवपुरी में काफी कम है और यहां उसका मेंटनेंस खर्चा बिजली का बिल एक करोड़ है। जहां अभी जल कर 100 रूपए था अगर वसूली भी करें तो 20-30 लाख रूपए आएगा और ऐसी स्थिति में हम बिजली का बिल भरने की स्थिति में नहीं आ पाते हैं। ऐसे में बैठक में जल कर को 200 रूपए करने का प्रस्ताव रखा और चर्चा के उपरांत जल कर को 150 रूपए करने पर सहमति बनी। आगामी समय इसे विधिवत रूप से लागू की जाएगी और अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई कर वैध कराया जाएगा।  शहर की सभी वैध संपत्तियों को नगर पालिका में ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करना है और ऑनलाइन बिल जनरेट करना। लोगों को संपत्ति कर जमा करने के प्रति जागरूक करना अपनी प्राथमिकता रहेगी। परिषद की बैठक में बीपीएल कार्डधारी को संपत्ति कर में छूट दी जाएगी। परिषद की बैठक में नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीएमओ इंशात धाकड़, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, राकेश गुप्ता सहित समस्त पार्षदगण मौजूद थे।
कुल 45 बिंदुओं में से 44 पर हुई चर्चा..
बैठक में कुल 45 बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिनमें से 44 बिंदुओं को स्वीकृति प्रदान की गई। जिनमें भवन/भूमियों के संपत्ति कर की दरों का निर्धारण कलेक्टर गाईड लाईन वर्ष 2024-25 की दर से किये जाने पर विचार एवं निर्णय, अनाज मण्डी के पास स्थित क्वार्टर के स्थान पर व्यवसायिक नवनिर्माण किये जाने पर विचार एवं निर्णय, सावरकर मार्केट के पास पुराने फारयविग्रेड स्टेशन के स्थान पर व्यवसायिक नव निर्माण किये जाने पर विचार एवं निर्णय, गाँधी पार्क स्थित भूमि के व्यवसायिक उपयोग की किराये की दरों के संबंध में विचार एवं निर्णय, जलकर की दरों के संबंध में विचार एवं निर्णय, शहर में भवन निर्माण पूर्व लिये जाने वाले विकास शुल्क की दरों की एक रूपता के संबंध में विचार एवं निर्णय, सुभाष पार्क मार्केट की दुकानों की नीलामी की राशि जमा नहीं करने वाले डिफाल्टर की जमा राशि राजसात कर पुन: नीलामी के संबंध में विचार एवं निर्णय, यातायात नगर एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित दुकानों की प्रीमियम, राशि का निर्धारण पर विचार एवं निर्णय। पोहरी रोड़ वसस्टेड की संचालन व्यवस्था टेंडर की दर स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय, होर्डिंग बैनर के टेंडर के संबंध में विचार एवं निर्णय, बाजार बैठक बसूली के संबंध में शासन के नवीन आदेशों के अनुरूप टेंडर जारी करने के संबंध में विचार एवं निर्णय, आउट सोर्सिंग कार्य जैसे मैन पावर, सर्वे आदि पर विचार एवं निर्णय। नगर पालिका परिषद शिवपुरी स्वामित्व की दुकानों के नाम परिवर्तन पर विचार एवं निर्णय, स्वास्थ्य शाखा अंतर्गत स्वच्छता सर्वेछण की कार्य विधियों के दौरान विभिन्न प्रकार के स्पॉट फाईन दरों के निर्धारण पर विचार एवं निर्णय, डोर टू डोर कचरा संग्रहण अंतर्गत घरेलू एवं व्यवसायिक भवनों अथवा प्रतिठानों से मासिक शुल्क निर्धारण वावत् विचार एवं निर्णय, नगर पालिका शिवपुरी क्षेत्र में स्थित समस्त संपत्तियों को ई नगर पालिका पोर्टल पर दर्ज करने एवं राजस्व बसूली हेतु निविदा जारी करने हेतु विचार एवं निर्णय, सिटी प्लाजा को ठेके पर दिये जाने पर विचार एवं निर्णय। स्थानों पर एवं पूर्व से निर्मित मार्केटों के ऊपर क्षेत्र की निकाय द्वारा विभिन्न आवश्यकता के अनुसार मार्केट/दुकानात निर्माण पर विचार एवं निर्णय। 19 थोक सब्जी मण्डी प्रागण हवाई पट्टी के पास शिवपुरी को बस स्टेण्ड के रूप में विकसित करने हेतु विचार एवं निर्णय, नगर पालिका शिवपुरी के कर्मचारियों का लवित ईपीएफ एवं एन.पी.एस. राशि का भुगतान सहकारी बैंक में एवं पूर्व वर्षों के प्रचलित आयकर विभाग में लंवित राशि के माध्यम से समायोजन करने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाने हेतु विचार एवं निर्णय, नगर पालिका शिवपुरी के क्वार्टरों का सर्वे करने एवं सर्वे उपरांत उपयोगिता एवं उपलब्धता सिद्ध कर कर्मचारियों एवं क्वार्टर्स के युक्ति युक्त उपयोग हेतु विचार एवं निर्णय। 22 नगर पालिका शिवपुरी में डिजीटल प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिये एवं स्वच्छता सर्वेक्षण की आवश्यकताओं में दृष्टिगत कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर के निर्माण/व्यवस्था के संबंध में विचार एवं निर्णय, नगर पालिका शिवपुरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वैडरों द्वारा पी.पी.पी. मॉडल पर प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों पर विचार उपरांत निर्णय (इसमें विन्दु खोलने हैं) ग्रॅटीपोल टेंडर पुन: विचार हेतु विचार एवं निर्णय, 24-25 विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये आउटसोर्स के आधार पर जारी की गई, निविदा पर पुन: विचार एवं निर्णय। 26 शहर में प्रकाश व्यवस्था को सुदृण एवं दुरूस्त करने के लिये टाईमर युक्त 9 एमएम एवं 16 एम.एम के हाईमास्क क्रय कर लगवाने पर विचार एवं निर्णय। 27 नगर पालिका शिवपुरी में सफाई व्यवस्था को देखते हुये सफाई कर्मियों की कमी को देखते हुये विभिन्न प्रकार की मशीनरी क्रय करने हेतु माननीय सांसद महोदय लोक सभा क्षेत्र गुना-शिवपुरी को प्रस्ताव तैयार कर सादर पूर्वक भेजे जाने पर विचार एवं निर्णय, इंदौर भोपाल जैसे बड़े नगर निगम की तर्ज पर नगर पालिका परिषद शिवपुरी के लिये शिवपुरी अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं एवं जनउपयोगी सुविधाओं से संबंधि सेवाओं के प्रदाय बावत् सिंगल कम्पलीट सोल्यूशन वेस्ड एपलीकेशन तैयार करने हेतु निविदा के संबंध में विचार एवं निर्णय, सब्जी मण्डी नीलगर चौराहा पुरानी शिवपुरी एवं सब्जी मण्डी कमलागंज के संबंध में विचार एवं निर्णय। की विभिन्न मार्केटों में दुकान नीलामी की प्राप्त उच्चतम दर की, नगर पालिका स्वामित्व स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय। 31 वार्ड क्र. 37 में द्वारिका पुरी कॉलोनी में वारेलाल खटीक के मकान से होते हुये सुभाष कॉलोनी में रहीस खानं के मकान तक सीसी रोड एवं नाली कार्य की प्राक्कलन राशि 7263314/- रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय, वार्ड क्र. 07 न्यू पुलिस लाईन सिद्धी विनायक स्कूल से सर्किट हाउस रोड चौराहे तक नाली निर्माण कार्य की प्राक्कलन राशि 6081691/ रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय, बस स्टेण्ड में अवस्थित पार्क की बाउन्ड्री पर 20 दुकानों का निर्माण व नीलामी वाचत् विचार एवं निर्णय, मीट मार्केट हो शहर से वाहर अन्य स्थान पर लगाये जाने की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय, नगर पालिका शिवपुरी हेतु कचरे के प्रसंस्करण, निष्पादन हेतु गीले कचरे व सूखे कचरे के लिये पृथक पृथक संयत्र निर्माण करने वावत् विचार एवं निर्णय, सुभाष पार्क में सुभाष चंद्र जी की प्रतिमा लगाये जाने की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय, सावरकर पार्क में सावरकर जी की प्रतिमा लगाये जाने की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय, परशुराम चौक पर परशुराम जी की प्रतिमा लगाये जाने की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरी ठोस अवशिष्ठ प्रबंधन हेतु कचरा वाहन क्रय करने की अनुमानित व्यय राशि 60 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय, निकाय क्षेत्र में टिंचिंग ग्राउण्ड पर गीले एवं सूखे कचरे से बायो डीजल तथा सीएनजी प्लांट पीपीपी मोड पर स्थापित करने के बारे में विचार एवं निर्णय, निकाय के टिंचिंग ग्राउण्ड के लिये आवंटित नवीन 2 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि को चारो और से कवर करने पर विचार एवं निर्णय, लीज पर दी गई निकाय की सम्पत्तियों पर विचार एवं निर्णय, मडीखेडा, सतनवाडा फिल्टर प्लॉट पर जल प्रदाय की मात्रा में वृद्धि होने के करण नवीन मोटर पम्प लगाने की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय, सुभाष पार्क के सामने ह्र॥ञ्ज के निर्माण हेतु 3/4 दुकानों को ध्वस्त करके भूमि खाली कराने की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं मड़ीखेड़ा आधारित जल प्रदाय योजना के ओ एण्ड एम के लिये बानको कंस्ट्रक्शन कम्पनी को हैण्ड ऑवर तत्काल न होने पर नवीन निविदा जारी करने विचाराधीन रखा गया है जो आगामी परिषद की बैठक में रखा जाएगा।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें