"सांस" अभियान की शुरुआत.. आदिवासी बस्ती कठमई के साथ...
आदिवासी बस्ती कढमई से जिला स्तरीय सास अभियान का हुआ शुभारंभ..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी 12 नबम्वर 2024।। जन्म से लेकर 5 बर्ष तक के बच्चों को निमोनिया से बचाने एवं जन जागरूकता के लिए शहरी क्षेत्र शिवपुरी में जिला स्तरीय सांस अभियान का शुभारंभ आदिवासी बस्ती कढमई में आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को दी गई जानकारी में बताया कि निमोनिया संक्रमण से बाल मृत्यु में कमि लाने के लिए मध्य प्रदेश में 12 नबम्वर 2024 से 28 फरबरी 2024 तक सांस अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसका प्रमुख उददेश्य देश में निमोनिया संक्रमण से होने वाली 17.5 प्रतिशत मृत्यु को रोका जा सके। प्रदेश में 17000 से अधिक बच्चों की मौत निमोनिया संक्रमण के कारण होती है। जिसे कम करके 3000 प्रति जीवित जन्म तक लाना है। इसके अतिरिक्त निमोनिया के प्रारंभिक लक्षणों के समय ही पहचान, उपचार एवं आवश्यक होने पर उचित स्वास्थ्य संस्था में रैफरल, निमोनिया के संबंध में समाज में व्याप्त कुरूतियों एवं अंध विश्वास को दूर करने के लिए जन जागरूकता लाना, निमोनिया के उपचार हेतु स्वास्थ्य संस्थाओं को सुदृढ करना प्रमुख है।
शुभारंभ में इन लोगों ने लिया भाग...
शिवपुरी जिले में सांस अभियान के जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम आदिवासी बस्ती कढमई के आंगनवाडी केन्द्र किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री अमरदीप शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 01 शिवपुरी रहे तथा इस अवसर पर विशेष रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिश्वर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर रोहित भदकारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर शीतल प्रकाश व्यास, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शहवाज खान, एएनएम श्रीमती गीता केवट, एलडीसी एमआईएस सुनील जैन तथा आशा कार्यकर्ता श्रीमती गोमती आदिवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शशिकांत भार्गव उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें