गीता जयंती के पर गीता ज्ञान प्रतियोगिता इस दिवस को होगी...👇👇
गीता जयंती के उपलक्ष्य में 11 दिसम्बर को होगी गीता ज्ञान प्रतियोगिता 2024...👏👏..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी 26- 11- 24 ।। गीता जयंती के उपलक्ष्य में गीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 11 दिसम्बर को घर घर गीता ज्ञान के उद्देश्य को लेकर संस्कृत के विद्वान डा. ओमप्रकाश नीखरा (पूर्व व्याख्याता एवं साहित्यकार) के संयोजकत्व में किया जा रहा है, जिसमें सकल समाज के छात्र,छात्राए एवं परिवारजन भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता दो वर्गो मे आयोजित होगी। जिसमेंनिष्ठ वर्ग कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 12तक
वरिष्ठ वर्ग 12 से स्नातक से उच्च शिक्षा, व्यवसायी भी शामिल हो सकते। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए पंजीयन स्थल श्री बांके बिहारी प्रॉपर्टी डीलर शंकर कॉलोनी प्रो.राजेन्द्र गुप्ता सेठ अध्यक्ष, गहोई वैश्य समाज समिति शिवपुरी पर पंजीयन राशि जमा अपना पंजीयन कराकर अध्ययन हेतु गीता जी प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता आगामी 11 दिसम्बर को शहर के फतेहपुर स्थित प्रतियोगिता स्थल सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी में समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस प्रतियोगता में शामिल होने के लिए प्रतिभागी कार्यक्रम संयोजक डा.ओमप्रकाश नीखरा (पूर्व व्याख्याता एवं साहित्यकार)9009592126, कार्यक्रम प्रायोजक जयप्रकाश चौधरी (पूर्व अध्यक्ष गहोई समाज शिवपुरी) 9425436938 एवं राजेन्द्र सेठ (अध्यक्ष श्री गहोई वैश्य समाज समिति शिवपुरी)9827271066 से संपर्क किया जा सकता है।
*इस तरह होगी प्रतियोगिता*
गीता श्लोक पाठ प्रतियोगिता में पाठ्यक्रम गीता का 12 वां अध्याय भक्तियोग (20 श्लोक) एवं गीता का 15 वा अध्याय पुरुषोत्तम योग (20 श्लोक) इन दोनों अध्यायों में से कोई भी 11 श्लोक का पाठ करना जरूरी है। गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता गीता के प्रथम अध्याय एवं द्वितीय अध्याय में से प्रश्न पूछे जायेंगे। इसके साथ ही गीता चित्रांकन प्रतियोगिता श्रीकृष्ण जी का रथ वाला चित्र एवं श्री कृष्ण जी का गीता उपदेश वाला चित्र व भीष्म पितामह का सिर शैया पर लेटे वाला चित्र बनाना होगा, इसके लिए प्रतिभागी को कलर पेंसिल साथ लाना है साथ ही गीता भाषण प्रतियोगिता भी होगी जिसमें पाठ्यक्रम गीता से जीवन प्रबन्धन पर भाषण या गीता में योग का स्वरुप या गीता में कर्म योग तीनों में से किसी एक विषय में 3 से 5 मिनिट बोलना होगी। चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता 7- 8 दिसंबर को आयोजित होगी।
एक टिप्पणी भेजें