क्षत्रिय खंगार प्रगति मंच शिवपुरी का दीपावली मिलन समारोह अन्नकूट समारोह के साथ संपन्न..🙏🙏
27 दिसम्बर को उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जाएगी महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी 26-11-24।। सामाजिक संगठन के साथ सामाजिक सद्भाव के रूप में गत दिवस स्थानीय श्रीचिंताहरण मंदिर परिसर में क्षत्रिय खंगार परिहार प्रगति मंच शिवपुरी की बैठक दीपावली मिलन समारोह के रूप में अन्नकूट के साथ आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन मौजूद रहे जिन्होंने समाज को एकरूपता में लाने का आह्वान किया साथ ही अपने पूर्वजों महापुरूषों की स्मृतियों को संजोने के रूप में आगामी समय में महाराजा खेत सिंह जयंती मनाए जाने को लेकर सभी समाजजन एक जुट होकर आयोजन करें, ऐसा आह्वान किया।
बैठक में विधायक देवेन्द्र जैन का क्षत्रिय खंगार परिहार समाज प्रगति मंच शिवपुरी जिलाध्यक्ष काशीराम परिहार के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी समाजजनों ने आगामी 27 दिसम्बर को महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती मनाए जाने को लेकर अपने-अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर उत्साह और उल्लास के साथ महाराजा खेता सिंह जयंती मनाने को लेकर समाज में उत्साह नजर आया और हरेक समाज बन्धु ने इस आयोजन में सहयोग रूपी अपनी आहुति देने की बात कही। साथ ही बैठक में क्षत्रिय खंगार परिहार समाज शिवपुरी के युवा जिलाध्यक्ष राकेश परिहार के द्वारा सभी के प्रति इस भव्य आयोजन में सहयोग प्रदान करने के आश्वासन के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बैठक में सभी के द्वारा रवि परिहार को क्षत्रिय खंगार परिहार समाज प्रगति मंच का नवीन अध्यक्ष मनोनीत किया और माल्यार्पण करते हुए उनका स्वागत किया गया। खंगार क्षत्रिय समाज के इस भव्य दीपावली मिलन समारोह में अन्नकूट के साथ समाजजनों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें अंचल शिवपुरी सहित दूर-दराज से समाजजन शामिल हुए, इनमें अशोक परिहार अटलपुर, मलखान सिंह, श्याम परिहार, विनोद परिहार, कपिल परिहार बदरवास, भूपेंद्र सिंह, मानसिंह परिहार, कुलदीप परिहार, नरेंद्र परिहार वकील, शिव सिंह परिहार, बैराढ़ से पर्वत सिंह परिहार, हजारी परिहार बैराड़, फेरन सिंह परिहार, करण सिंह परिहार बैराड़, विनोद परिहार पार्षद बैराड़, द्वारका परिहार, राहुल सिंह परिहार करैरा, राधे परिहार टोरिया जागीर, जगदीश परिहार, लोटूराम परिहार, मोकम सिंह सरपंच, बलराम परिहार, राम सिंह परिहार, कप्तान सिंह परिहार सुभाषपुरा, गोलू परिहार, कैलाश परिहार, श्रीमती मीराबाई परिहार जनपद अध्यक्ष बदरवास ब्लॉक, श्रीमती प्रयाग बाई परिहार नगर परिषद अध्यक्ष बदरवास शामिल रही।
एक टिप्पणी भेजें